'कभी ईद कभी दीवाली' की कहानी लीक, इस किरदार में नजर आएंगे सलमान खान! ये होगी कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कभी ईद कभी दीवाली’ की कहानी लीक, इस किरदार में नजर आएंगे सलमान खान! ये होगी कहानी

सलमान खान साजिद नाडियाडवाला की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में अपने बहनोई के साथ फिर दिखाई देंगे। फिल्म

कोरोना की दूसरी लहर थमते ही एक बार फिर से देश अनलॉक की राह पर आगे बढ़ रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने भी फिर से शूटिंग की इजाजत दे दी है, जिसके बाद मुंबई में एक बार फिर से कैमरा-लाइट-एक्शन की गूंज सुनाई देने वाली है। कोरोना के कारण कई फिल्मों की शूटिंग रुक गई थी। अब निर्माता इन फिल्मों को जल्द से जल्द तैयार करने का विचार कर रहे हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक है सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’।  सल्लू मियां की इस फिल्म का ऐलान कुछ महानों पहले हुआ था और इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी दिखाई दी जाने वाली थी। 
1623477570 7109 salman khan plans for vijays master hindi remake actor to announce two new films in july reports
‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में आयुष शर्मा के साथ काम करने के बाद, सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में अपने बहनोई के साथ फिर दिखाई देंगे। फिल्म के नाम को लेकर चर्चाएं हैं कि फिल्म का नाम जल्द बदलकर ‘भाईजान’ रखा जा सकता है। फिल्म को लेकर चर्चाएं हैं कि सलमान खान फिल्म में जहीर-आयुष बड़े भाई के किरदार में नजर आएंगे।
 ‘कभी ईद कभी दीवाली’ उर्फ ​​’भाईजान’ का आधार तीन भाइयों की कहानी है।  कहानी मजेदार इसलिए हैं, क्योंकि उनके छोटे भाइयों की शादी नहीं हो सकती क्योंकि घर में सबसे बड़ा अभी तक अविवाहित है। अब इस फिल्म की कहानी लीक हो गई है। जानकारी के मुताबिक ‘कभी ईद कभी दीवाली’ एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें सलमान खान देश को हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश देते दिखेंगे।  रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में आयुष और जहीर को लाने का विचार सलमान का था। 

सोर्स ने बताया कि सलमान का मानना ​​है कि रील में भावनाएं वास्तविक तब होती हैं, जब कोई वास्तविक जीवन में भी ऐसा ही बंधन साझा करता है। आयुष और जहीर के साथ उनका बॉन्ड अच्छा है। उन्होंने इस बारे में अपने विचार निर्देशन फरहाद सामजी के सामने रखें तो वह सलमान से सहमत हो गए। तीन भाइयों की केमिस्ट्री को फरहाद सामजी की फिल्म की हाइलाइट बताया जा रहा है। 
1623477371 salman khan radhe 1200 1
फिल्म में फीमेल रोल के लिए पूजा हेगड़े का नाम सामने आ रहा है। ये फिल्म ड्रामा, रोमांस, एक्शन, इमोशन और सेल्फ-डिस्कवरी से भरपूर कॉमेडी की कहानी है। हालांकि फिल्म के नाम को ‘भाईजान’ में बदला जा सकता है, लेकिन फिल्म का मूल संदेश वही है- ‘विविधता में एकता का जश्न मनाएं’ और सलमान का किरदार भी दर्शकों को पुराने प्रेम की याद दिलाएगा, जो हमेशा नफरत पर प्यार के लिए खड़े रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।