कुछ ऐसी है Sunny Leone की लव स्टोरी,यकीन कर पाना है बेहद मुश्किल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुछ ऐसी है Sunny Leone की लव स्टोरी,यकीन कर पाना है बेहद मुश्किल

बॉलीवुड से पहले Sunny Leone स्टार रह चुकी हैं हालांकि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में अपने

बॉलीवुड से पहले Sunny Leone स्टार रह चुकी हैं हालांकि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में अपने लिए एक अलग पहचान बनायी है लेकिन बावजूद इसके सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर की निजी लाइफ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शादी से कई साल तक सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने एक-दूसरे को डेट किया है जिसके बाद उन्होंने शादी की है।

sunny leone 700

कैसे हुई मुलाकात…

Sunny Leone ने बताया कि वेगास के एक क्लब में सनी एक दोस्त के जरिए डेनियल से मिली थीं। सनी ने बताया, ‘डेनियल की माने तो उनके लिए यह पहली नजर का प्यार था। लेकिन मेरे लिए ऐसा नहीं था क्योंकि हमने बहुत कम ही बात की थी। फिर किसी तरह डेनियल को मेरा नंबर और ई-मेल आईडी मिल गई।

image 760x400 1

उस दौरान मुझे जो अच्छा लगा वो ये है कि नंबर होने के बावजूद डेनियल ने मुझे कॉल नहीं बल्कि मेल किया और इसी तरह शुरू हुई हमारी बातचीत। जब मैं न्यूयॉर्क जा रही थी तो उस दिन डेनियल ने मुझसे मेरा नंबर मांगा और फिर मैंने उन्हें अपना नंबर दे दिया जिसके बाद उन्होंने मुझे मिलने के लिए पूछा।’

01 sunnyleone danielweber

पहली डेट में लेट हो गई थी सनी लियोनी

Sunny Leone अपनी पहली डेट पर 3 घंटे लेट हो गई थीं लेकिन फिर भी डेनियल उनका इंतजार करते रहे। सनी ने बताया कि वो पल बहुत ही खूबसूरत था। ऐसा लग रहा था जैसे पूरे रेस्टोरेंट में सिर्फ वो दोनों हों और बाकी सब गायब। दोनों ने 3 घंटे तक लगातार बात की।

665324 sunny leone kids

एक दिन जब Sunny Leone ओमान में थी तब डेनियल ने उन्हें एक सीडी और दुनिया की अलग-अलग जगहों से लाए गए फूलों का गुलदस्ता भेजा। डेनियल का इतना प्यार देखकर सनी को भी उनसे प्यार हो गया।

sunny leone in party wear

सनी ने बताया कि एक दिन वो अपनी रिंग रखने के लिए बॉक्स ढूंढ रही थी। तभी डेनियल ने उन्हें एक बॉक्स दिया और कहा मेरे पास तुम्हारे लिए एक और रिंग है। जिसके बाद सनी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो खुशी से झूम उठीं।

https://www.instagram.com/p/BmvbOh_DwcN/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।