Sobhita Dhulipala के फेस्टिव वॉर्डरोब से चुराए ये शानदार लहंगे,लगेंगी बला की खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sobhita Dhulipala के फेस्टिव वॉर्डरोब से चुराए ये शानदार लहंगे,लगेंगी बला की खूबसूरत

image 5729142

सोभिता धुलिपाला को उनकी बेहतरीन एक्टिंग और बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जाना जाता है।

image 8906744

ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह उनकी बोल्डनेस और फैशन पसंद लगातार ध्यान आकर्षित करती है।

image 760700

उनका IG फीड ट्रेडिशनल लवर्स के लिए स्वर्ग है। पारंपरिक ग्रेस से लेकर मॉडर्न कॉउचर तक, आपको लुक के लिए ढेरों आइडिया मिलेंगे।

image 5871346

इस फेस्टिव सीजन में फ्लॉन्ट करने के लिए सोभिता के लहंगों पर एक नज़र डाले

image 2831610

पुनीत बलाना के इस पर्पल लहंगे को पहनकर सोभिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

image 8566895

चौकोर गले वाले क्रॉप्ड ब्लाउज में कोहनी तक की स्लीव्स हैं, जबकि लहंगे की स्कर्ट में नीचे की तरफ जटिल कढ़ाई है।

image 6506075

उन्होंने इस लुक को मैचिंग वेलवेट दुपट्टे, स्लीक हेयरस्टाइल और डायमंड ज्वैलरी के साथ पूरा किया।

sureenachowdhri 1681487507 3080862972236249203 8174367071

आइवरी चिकनकारी लहंगे में सोभिता ग्रेस की मिसाल लग रही हैं।

4 1729782250248 2

हरे रंग का यह लहंगा सिर से लेकर पैर तक खूबसूरत फूलों और प्राकृतिक कढ़ाई से सजा हुआ है। इस मैचिंग ब्लाउज़ और लहंगे के सेट में शोभिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।