Palak Tiwari की डेब्यू परफॉरमेंस पर आया सौतेले पापा का कमेंट, जानिए क्या बोले Abhinav Kohli? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palak Tiwari की डेब्यू परफॉरमेंस पर आया सौतेले पापा का कमेंट, जानिए क्या बोले Abhinav Kohli?

‘किसी का भाई किसी की जान’ से मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है। ये फिल्म पलक के लिए बेहद खास है क्योंकि एक तो ये उनकी सिल्वर स्क्रीन पर पहली फिल्म है और वो भी सलमान खान के साथ। ऐसे में फैंस भी इस मूवी पर नज़रे गड़ाए बैठे थे कि पलक अपनी पहली फिल्म में क्या कमाल दिखती हैं।   
1682145778 317705024 955966995377525 8728866525016441482 n
आपको बता दें, जब कलाकारों और क्रू मेंबर्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। तो उस दौरान कई कलाकारों में श्वेता तिवारी भी वहां मौजूद रहीं, और उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी की डेब्यू परफॉर्मेंस पर अपना रिएक्शन भी शेयर किया है। आपको बतया दें, अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर एक्टिंग करता देख श्वेता तिवारी बेहद खुश हैं। 
1682146490 310849918 2420836788068195 4731595765376881683 n
श्वेता तिवारी ने कहा, ”मैंने अपनी पलक को मुस्कान के रोल में ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा। मुझे तुमपर गर्व है।” वहीं, पलक की परफॉरमेंस देखकर श्वेता ने तो रिएक्ट किया ही साथ ही उनके दूसरे हस्बैंड यानी पलक के सौतेले पिता का भी रिएक्शन अब सामने आ गया है। 

आपको बता दें, पलक तिवारी के सौतेले पिता यानी एक्टर अभिनव कोहली भी पलक की परफॉर्मेंस देख खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘बिल्कुल परफेक्ट नैचुरल परफॉर्मेंस। इंग्लिश स्पीकिंग टू दिल से हिंदी स्पीकिंग- ब्रिलियंट। किसी भी शॉट में एक भी गलत इमोशन नहीं। एक भी नहीं। डांस- ब्रिलियंट एवरी बीट- फेस इमोशन्स परफेक्टली ब्यूटिफुल और ऑन बीट- खासतौर पर यो यो हनी सिंह गाना।”

1682147167 l a l 1594504914
अभिनव के आगे कुछ ऐसा लिखा जिसने सबका ध्यान खिंच लिया। अभिनव ने लिखा, “अपीयरेंस- ब्यूटीफुल दिख रही हो लेकिन बेशक फिल्म इंडस्ट्री के अनसंग लॉ की वजह से आपको हीरोइन से बेहतर दिखने की इजाजत नहीं होगी। मगर इसमें किसी की गलती नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।