शादी फंक्शंस में बॉलीवुड ब्यूटीज के ट्रेंडी इंडोवेस्टर्न लुक्स ट्राई कर लुटें स्पॉटलाइट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी फंक्शंस में बॉलीवुड ब्यूटीज के ट्रेंडी इंडोवेस्टर्न लुक्स ट्राई कर लुटें स्पॉटलाइट

4630052381086488402833859350979655884469981n 1

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर रोहित बाल का ये खूबसूरत इंडोवेस्टर्न आउटफिट पहन वॉक करती नजर आई थी

4626906878404728382959173649924958684964479n

इस आउटफिट में अनन्या की वॉक पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और उनका लुक भी काफी पसंद किया गया था

4633034974464851746472495457808231052993562n

इस लुक में अनन्या के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर के हैवी लहंगे को स्ट्रैपी ब्लाउज और शॉर्ट कैप के साथ स्टाइल किया है

46322252733475158455450328673213318608592139n

आप भी इस तरह का इंडो वेस्टर्न लहंगा लुक चाहती हैं, तो अनन्या के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

43808753118428522128052425792696737466553587n

बॉलीवुड दीवा एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर अपने ट्रेडिशनल एथेनिक लुक्स के लिए काफी पसंद की जाती हैं

438118088184285221400524252328382780856832735n

इस लुक में माधुरी के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत येलो कलर के लॉन्ग हैवी प्लाजो स्टाइल बॉटम को स्वीटहार्ट नेक क्रॉप टॉप और लॉन्ग मैचिंग श्रग के साथ कैरी किया है

437529083184285221520524254459721677901177323n

आज इस तरह के इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स काफी पसंद किए जा रहे हैं, आप भी माधुरी के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

46219027716835968024895645331369234040436004n

इस लुक में तृप्ति के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे को सिंपल प्लेन व्हाइट डीप वी नेक क्रॉप टॉप, फंकी ज्वेलरी और ब्राउन बेल्ट के साथ पेयर किया है

46215939317759684265456127760888604260468456n

आप भी तृप्ति से इंस्पिरेशन ले मेंहदी, हल्दी और संगीत फंक्शन पर लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

4642913405821135174864606307379391094561286n

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक कियारा आडवाणी अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए काफी पॉपुलर हैं

4637702795131116683594287501227487239728730n

इस लुक में कियारा ने बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी स्टाइल ड्रेस को वेलवेट कॉरसेट ब्लाउज के साथ पेयर कर स्टाइल किया है

4645015045622214465772868765562040265344899n

इस वेडिंग सीजन आप भी रेगुलर साड़ी और ड्रेसेज के बजाय कुछ सुपर स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो कियारा के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

2772159171382249787138135724621824557523933n

मीरा राजपूत अपने बेहतरीन स्टाइल और जबरदस्त फैशन सेंस से इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हैं

2769838643620574424693162313932154185813063n

इस लुक में मीरा ने बेहद खूबसूरत मॉडर्न प्रिंटेड मल्टीकलर लॉन्ग स्कर्ट को हॉट और स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ कैरी किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।