तुनिषा शर्मा केस में अब कुछ और नए खुलासे हुए है। अब पूरा मामला पलट चुका है और शक की सुई दूसरी तरफ घूम गई है। अब तक शीजान खान पर न जाने कितने इलज़ाम लगाए जा चुके हैं। तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान पर अपनी बेटी की मौत के सारे आरोप मढ़ दिए हैं। हालांकि अभी तक शीजान या उसके परिवार की तरफ इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया था, लेकिन अब शीजान की फैमिली ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक्टर के परिवार ने अपनी तरफ की सच्चाई से सबको रूबरू करवाया है।
आपको बता दें, शीजान पुलिस कस्टडी में हैं, ऐसे में उनका परिवार एकजुट होकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान की बहने फलक नाज, शफक नाज और मां नजर आई। इस दौरान उन्होंने हर एक आरोप को झूठा साबित किया। साथ ही तुनिषा की मां वनीता शर्मा को लेकर भी कई खुलासे किए। साथ ही शीजान के वकील ने दावा किया कि तुनिषा की मां ने एक्ट्रेस का मोबाइल फोन तोड़ा और तुनिषा का गला भी दबाया।
वकील ने मीडिया के सामने ये भी बताया कि तुनिषा की मां और अंकल उसे कंट्रोल करते थे। वो एक्ट्रेस के लोगों से मिलने पर रोक लगाते थे। वहीं, शीजान और उनके परिवार पर तुनिषा को जबरदस्ती हिजाब पहनाने के आरोप पर फलक ने कहा कि उनका और तुनिषा का बहन जैसा रिश्ता था। दोनों में काफी अच्छा बॉन्ड था। शफाक नाज ने तुनिषा की हिजाब वाली फोटो दिखाकर ये साबित किया कि ये वायरल फोटो उनके शूट के सेट का है। जिसमें उन्होंने शो का कॉस्ट्यूम पहन रखा है।
ब्रेकअप से परेशान होकर आत्महत्या करने के आरोप पर चुप्पी तोड़ते हुए परिवार ने बताया कि तुनिषा काफी समय से मेंटल हेल्थ की वजह से परेशान थी। उनका कहना है कि एक्ट्रेस का डिप्रेशन चाइल्डहुड ट्रामा की वजह से है। फलक नाज ने ये भी बताया कि उनके भाई की कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं है, उस लड़की को सिर्फ बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था।
साथ ही शीजान की मां ने बताया है कि वनीता का ये कहना कि उनका शीजान के परिवार के साथ कोई आना- जाना या बातचीत नहीं है बिल्कुल झूठ है। उन्होंने कहा अक्सर वनीता हमारे घर आया करती थीं। फलक ने बताया कि वो तुनिषा के लिए उनके जन्मदिन पर सरप्राइज पार्टी प्लान कर रही थी और इस पार्टी के बारे में इन्होंने उनकी मां से भी बात की थी। देर रात तक इन्होने पार्टी प्लान शेयर किए थे। शीजान की बहनों ने ये भी दावा किया कि तुनिषा के उनकी मां से अच्छे संबंध नहीं थे और वनीता अपनी बेटी तुनिषा के पैसों कंट्रोल रखती थीं।