भिखारी के साथ यह Bollywood सुपरस्टार्स करते हैं कुछ इस तरह का बर्ताव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भिखारी के साथ यह Bollywood सुपरस्टार्स करते हैं कुछ इस तरह का बर्ताव

Bollywood के कई सितारे फिल्मों में नायक और गरीबों का मसीहा बनकर दर्शकों की खूब वाहवाही तो बटोरते

Bollywood के कई सितारे फिल्मों में नायक और गरीबों का मसीहा बनकर दर्शकों की खूब वाहवाही तो बटोरते ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे असल जिंदगी में भी गरीबों और दुखियों की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं।

16451997 illustration of black clapper board for film movie and cinema production isolated on white backgroun

आपके इन चहेते सितारों में कई ऐसे हैं जिन्होंने गरीबों की मदद के लिए संस्थाएं भी खोल रखी हैं और हमेशा मसीहा बनकर उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं। आज हम आपको Bollywood के उन चंद सितारों से रुबरु करवाने जा रहे हैं जो सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी गरीबों की मदद और दुखी लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

dreamstime xl 9345238 custom

1.सलमान खान :

Bollywood के दबंग खान यानी कि सलमान कमाई के मामले में काफी ऊपर हैं। बड़ी-बड़ी सुपरहिट फिल्‍में देने वाले सलमान दिल खोलकर चैरिटी करते हैं। सलमान ‘बीइंग ह्यूमन’ नाम से एनजीओ चलाते हैं। यह एनजीओ गरीब और बेसाहारा बच्‍चों की पढ़ाई और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए काम करती हैं।

dc Cover ofrroholqf78uka5grfncf3uj6 20160303090738.original

बीइंग ह्यूमन की टी-शर्ट काफी बिकती है, इसका पैसा सलमान अपने पास नहीं रखते बल्‍िक गरीब बच्‍चों की सुख-सुविधाएं मुहैया कराने पर खर्च कर देते हैं।

maxresdefault 6 1

2.ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन :

ऐश्‍वर्या को सिर्फ चेहरा ही नहीं उनका दिल भी काफी खूबसूरत है। यही वजह है कि वह अनाथ बच्‍चों के लिए एक फाउंडेशन चलाती हैं। भारत में गरीब बच्‍चों की देखरेख के लिए उनका एक ‘ऐश्‍वर्याराय फाउंडेशन’ है। इसके अलावा वह ‘स्‍माइल ट्रेन’ संस्‍था की ग्‍लोबल एंबेसडर भी हैं जोकि बेसहारा बच्‍चों का ईलाज कराने में मदद करती है।

anath 01

3. शाहरुख खान :

Bollywood स्‍टार शाहरुख खान के पास बेशुमार दौलत है। लेकिन वह अपनी कमाई का एक हिस्‍सा जरूरत मंद के हिस्‍से दान कर देते हैं। यह बहुत कम लोगों को पता है कि वह एक फाउंडेशन ‘मेक ए विश’ के सर्पोटर हैं। यह संस्‍था गरीब और असहाय लोगों का हेल्‍थकेयर मुहैया करवाती है।

DSC01097 e1533140746188

शाहरुख इस संस्‍था के साथ काफी सालों से जुड़े हैं। हालांकि एसआरके ने कभी भी अपनी चैरिटी को लाइमलाइट में आने ही नहीं दिया। वो कहते हैं न कि ‘नेकी कर दरिया में डाल’….किंग खान इसी को फॉलो करते हैं।

1513180916 Shah Rukh Khan meets beggar at estella

4.विवेक ओबेरॉय

काफी सारे लोग नहीं जानते हैं की विवेक ओबेरॉय भी एक विशेषाधिकार Bollywood स्टार हैं फिल्मे ना चलने के बाद भी वह अपने समय को वंचित और विशेष रूप से बालिका के सामाजिक उत्थान में व्यतीत करते हैं ।

Screenshot 2 19

5.रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण के कथित प्रेमी रणवीर सिंह को सिर्फ प्यार में ही नहीं बल्कि समाजसेवा के लिए भी काफी मशहूर मिला है। जहां भी रणवीर जाते है लोग उनके एक हस्ताक्षर के लिए बेचैन हो जाते हैं । रणवीर सिंह ने 10,000 जरूरतमंद बच्चों के लिए भोजन भी करवाया ।

Screenshot 4 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।