WAVES समिट में 'पंचायत' के सितारे, असली भारत की कहानियों पर जोर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WAVES समिट में ‘पंचायत’ के सितारे, असली भारत की कहानियों पर जोर

WAVES समिट में ‘पंचायत’ के कलाकारों का असली भारत पर फोकस

‘पंचायत’ वेब सीरीज ने WAVES समिट में असली भारत की कहानियों की ताकत को प्रस्तुत किया। यह सीरीज दिखाती है कि बिना बड़े बजट और तामझाम के भी सादगी और अच्छी कहानी दर्शकों को प्रभावित कर सकती है। कहानी एक युवा अभिषेक त्रिपाठी की है, जो फुलेरा गांव में पंचायत सचिव के रूप में अपनी यात्रा शुरू करता है।

आज के समय में जहां हाई बजट वेब सीरीज और फिल्मों का बोलबाला है, वहीं ‘पंचायत’ जैसे सादगीभरे कंटेंट ने यह सिद्ध कर दिया कि अच्छी कहानी के लिए बड़े सेट और तामझाम जरूरी नहीं। यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के काल्पनिक गांव ‘फुलेरा’ की कहानी है, जहां एक पढ़ा-लिखा युवक अभिषेक त्रिपाठी, पंचायत सचिव के रूप में अपनी नई ज़िंदगी शुरू करता है।

WAVES Summit 2025 में ‘पंचायत’ की गूंज

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, ‘पंचायत’ को WAVES Summit 2025 में शामिल किया गया है। यह आयोजन 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई के Jio World Centre में आयोजित हो रहा है। WAVES (World Audio Visual and Entertainment Summit) का उद्देश्य भारतीय मनोरंजन जगत को वैश्विक मंच पर पहुंचाना है। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रजनीकांत जैसे सितारे भी भाग ले रहे हैं।

पंचायत को क्यों मिली यह मान्यता?

‘पंचायत’ ने भारतीय गांवों की ज़िंदगी, वहां की राजनीति और मानवीय भावनाओं को इतनी सहजता से दर्शाया कि वह दर्शकों के दिलों में उतर गई। इस शो में ना केवल मनोरंजन है, बल्कि एक गहरी सामाजिक समझ और यथार्थ की झलक भी है। डिजिटल इंडिया के इस युग में, इस वेब सीरीज ने ग्रामीण भारत को भी वैश्विक मानचित्र पर लाकर खड़ा कर दिया।

पंचायत की कहानी क्यों है खास?

‘पंचायत’ केवल एक वेब सीरीज नहीं, बल्कि यह भारतीय गांवों की एक झलक है। अभिषेक त्रिपाठी, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है, कैसे एक गांव का पंचायत सचिव बनता है और वहां के माहौल में धीरे-धीरे ढलता है — यही इसकी मूल कहानी है। इस शो में रिश्तों की गर्माहट, ग्रामीणों की सादगी और हास्य की चुटकी ने इसे खास बना दिया है। इस शो के तीन सीजन आ चुके हैं और हर सीजन में कहानी की गहराई और किरदारों की परिपक्वता ने दर्शकों को बांधे रखा है।

Raid 2 Movie Review : भ्रष्टाचार और अंधविश्वास की दुनिया का पर्दाफाश करेंगे अमय पटनायक4

जमीनी कहानियों की वैश्विक उड़ान

‘पंचायत’ की सफलता केवल एक वेब सीरीज की जीत नहीं, बल्कि भारत की मिट्टी से जुड़ी कहानियों की भी जीत है। इसने यह दिखाया है कि अगर कहानी दिल से कही जाए, तो वह सीमाओं से परे जाकर लोगों से जुड़ सकती है। WAVES में इसकी उपस्थिति हर छोटे शहर और गांव की कहानी कहने वाले के लिए एक प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।