PM Modi के इस अभियान में शामिल हुए सितारें, R. Madhavan ने कहा, ‘नामित होने पर...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM Modi के इस अभियान में शामिल हुए सितारें, R. Madhavan ने कहा, ‘नामित होने पर…’

PM मोदी के अभियान में शामिल सितारे, R. माधवन ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटापे के खिलाफ अभियान शुरू कर चुके हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस अभियान में 10 हस्तियों को नॉमिनेट करने की जानकारी दी। इस अभियान में उन्होंने फिल्म जगत के कई सितारों को भी शामिल किया है। अभिनेता आर माधवन ने पीएम का आभार जताया है।

1739352205 8074

मोटापे के खिलाफ लड़ाई

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “जैसा कि कल की मैंने ‘मन की बात’ में बताया था कि मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को नामांकित करना चाहता हूं। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे प्रत्येक 10 लोगों को नॉमिनेट करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो!”

r madhavan believes indias space odyssey will inspire the future generations

श्रेया घोषाल का नाम भी शामिल

मोटापे के खिलाफ अभियान में पीएम मोदी ने अभिनेता-निर्माता आर माधवन के साथ महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव, भारतीय शूटर मनु भाकर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, अभिनेता मोहनलाल, राजनेता उमर अब्दुल्ला, गायिका श्रेया घोषाल, सुधा मूर्ति, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि का नाम शामिल किया है।

shreya ghoshal 759

महत्वपूर्ण संदेश

पीएम मोदी के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए अभिनेता आर माधवन ने अभियान में उन्हें शामिल करने के लिए न केवल आभार जताया बल्कि इसे गर्व का क्षण भी बताया। उन्होंने लिखा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारे देश को बेहतर स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करने के लिए इस आवश्यक और प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम को शुरू करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे इस महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने में मदद करने के लिए नामित होने पर गर्व है।”

C6IYT4LFNZIZ7IJEFMLBD4E6TQ

ये सितारें भी हैं शामिल

इसके साथ ही माधवन ने उन नामों पर से भी पर्दा उठाया, जिन्हें उन्होंने नॉमिनेट किया। अभिनेता ने लिखा, “मैं बदले में कुछ लोगों को नामित करता हूं, जो कई तरीकों से मेरे लिए प्रेरणा का एक जरिया रहे हैं और मैं विनम्रतापूर्वक उनसे भारत को स्वस्थ बनाने की इस पहल में शामिल होने का आग्रह करता हूं।” माधवन ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी, अभिनेता रोहित रॉय, ओयो के फाउंडर रितेश नागर, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, फिल्म प्रदर्शक अक्षय राठी, फिल्म प्रोड्यूसर विजय मूलन, गोल्फर शुभांकर शर्मा, टेलीविजन निर्माता-लेखक विपुल डी शाह के साथ भारतीय तैराक साजन प्रकाश को नॉमिनेट करने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।