Ira-Nupur Wedding Reception : रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान ,शाहरुख खान और मुकेश अंबानी सहित सितारों ने बढ़ाई रौनक, लाल लहंगे में आयरा ने लूटी महफिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ira-Nupur Wedding Reception : रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान ,शाहरुख खान और मुकेश अंबानी सहित सितारों ने बढ़ाई रौनक, लाल लहंगे में आयरा ने लूटी महफिल

आमिर और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे लिए खान ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। इसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Ayra Nupur Reception Party1

आपको बता दे कि रजिस्टर मैरिज और फिर उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने के बाद आज यानी 13 जनवरी को मुंबई मे कपल का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया है।

Ayra Nupur Reception Party

Ayra Nupur Reception Party3

वही , रिसेप्शन पार्टी की वीडियोज और फोटोज भी सामने आ रही हैं। इस दौरान आयरा खान सुर्ख लाल रंग का लंहगा पहने नई-नवेली दुल्हन के लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

Ayra Nupur Reception Party2        Ayra Nupur Reception Party10 Ayra Nupur Reception Party11
इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे कपल को आशीर्वाद देने जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे। सलमान खान और शाहरुख खान भी पार्टी में नज़र आये।

Mukesh ambani

Ayra Nupur Reception Party6

Ayra Nupur Reception Party7

साथ ही मुकेश अंबानी भी पत्नी नीता अंबानी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

Ayra Nupur Reception Party9

Ayra Nupur Reception Party4

इसके अलावा मनसे प्रमुख राज ठाकरे, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साउथ स्टार सूर्या, हेमा मालिनी, सचिन तेंदुलकर, अनिल कपूर, जया बच्चन और आशुतोष गोवारिकर सहित कई हस्तियां नजर आईं।

Ayra Nupur Reception Party8

Ayra Nupur Reception Party5

 

सायरा बानो, रेखा और हेमा मालिनी तीनों लीजेंड्री एक्ट्रेसेस एक साथ दिखीं। माधुरी दीक्षित भी पति के साथ वेन्यू पर पहुंचीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।