Raj Kapoor की 100th Birth Anniversary पर सितारों से सजी शाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raj Kapoor की 100th Birth Anniversary पर सितारों से सजी शाम

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सितारों का जमावड़ा

Screenshot 4

लीजेंड एक्टर राज कपूर की कल 100वीं बर्थ एनिवर्सरी थी, पूरी कपूर फैमिली ने इस मौके पर ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा था जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं

7934f3458fc759a5885b94b61c14048887d5c 1

दिवंगत एक्टर राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी कपूर फैमिली ने बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट की, इस मौके पर रेखा, विक्की कौशल से लेकर जेनेलिया और शरवरी वाघ तक वे शिरकत की

image 3919595

ब्लैक कलर की साड़ी पहने जेनेलिया देशमुख काफी क्लासी दिख रही थीं, स्मोकी आईज के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था। वहीं ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर में रितेश देशमुख भी खूब जच रहे थे

f8c819ecfe408be5ca3052a5b77346cbd3e38

श्वेता बच्चन भी राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सी में शामिल हुईं, इस दौरान उनके साथ उनके बेटे अगत्स्य नंदा भी दिखाई दिए।

6cfbbc2febb1397571f7cfbf028cb98253fc5

गोल्डन सिल्क साड़ी में रेखा भी खूबसूरत लग रही थीं, इस दौरान वे आलिया भट्ट के साथ पोज देती नजर आईं।

cb355e53048b200cdba4f2b0def15b8a149fd

हुमा कुरैशी भी सेलिब्रेशन में ब्लैक कलर की साड़ी में दिखाई दीं, डायमंड नेकलेस और मैचिंग पोटली लिए एक्टर काफी हसीन दिख रहू थीं।

9c143cc2bd440d3f87e3713509c3514366022

विक्की कौशल इस दौरान ऑल ब्लैक लुक कैरी करते दिखाई दिए, अपने लुक को उन्होंने ब्राउन शूज के साथ पूरा किया था।

c44c5e47488e25c27161dad18de4aab22dd45

शरवरी वाघ का लुक भी काफी सिंपल औक प्यारा रहा, वे ब्लैक टॉप के साथ ब्राउन ब्लेजर और पैंट पहने दिखीं।

d3ccfe7f61db456f641ec0fbde165f0d0652a

ऑल ब्लैक लुक में कार्तिक आर्यन भी काफी डैशिंग लग रहे थे, ब्लैक ब्लेजर के अंदर मैचिंग हाईनेक उनके ड्रेसिंग को इन्हैंस कर रहा था।

842ae3142125d20ccc0167f624f35ae325022

ग्रे ओवरकोट पहने विजय वर्मा भी काफी जच रहे थे, इसे उन्होंने ब्राउन लूज पैंट के साथ पेयर किया था।

46a9981e9ed6819252d6af3186ef410e31256

फरहान अख्तर भी अपनी वाइफ शिबानी के साथ राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का जश्न मनाने पहुंचे, ग्रे कलर की साड़ी में शिबानी काफी खूबसूरत दिख रही थीं।

b48104979774ef0cd88a37ff6bc626ad66f72

ग्रे शर्ट के साथ ब्लैज ब्लेजर पहने आदित्य रॉय कपूर भी सेलिब्रेशन में शामिल हुए, उनका ये लुक उनपर काफी सूट कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।