बॉलीवुड के इन स्टार्स के सौतले बच्चे अपनी स्टेप मॉम्स से भी ज्यादा खूबसूरत हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के इन स्टार्स के सौतले बच्चे अपनी स्टेप मॉम्स से भी ज्यादा खूबसूरत हैं

NULL

अक्सर आपने देखा होगा कि बॉलीवुड में शादी होने के बाद तलाक हो जाना कोई छोटी बात नहीं हैं यह सिलसिला बहुत लम्बे समय से चलता आ रहा है। बॉलीवुड में जिस स्पीड में रिश्ते बनते हैं उतनी ही स्पीड से रिश्ते टूट जाते हैं। बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस अपनी पहली शादी टूटने के बाद दूसरी शादी करने में कभी समय बर्बाद नहीं करते हैं।

Hrithik Roshan

कुछ ऐसे भी बॉलीवुड में सितारे हैं जिन्होंने दो से भी ज्यादा शादी कर रखीं हैं। इन सितारों के हर पत्नियों से बच्चे भी हैं। बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी कपल हैं जिनकी पत्नी की उम्र उनकी बेटी से छोटी है या फिर उनके बच्चों से बहुत ही कम अंतर होता है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं।

Kareena Kapoor

चलिए देखते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही स्टेप मॉम्स और उनके स्टेप बच्चों को और उनकी उम्र के अंतर के बारे में भी जानते हैं।

परवीन दोसांझ

Parvin Dosanjh

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर कबीर बेदी के बहुत बड़ा नाम है और उन्होंने अपनी 70 साल की उम्र में तीसरी शादी की है। बता दें कि कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी उनकी पहली पत्नी की बेटी है। बता दें कि कबीर बेदी ने परवीन दोसांझ से तीसरी शादी की है और वह पूजा बेदी की सौतेली मां हैं। बता दें कि परवीन दोसांझ पूजा से 5 साल छोटी हैं। परवीन की उम्र 45 साल है तो पूजा की उम्र 47 साल की है।

हेमा मालिनी

Hema Malini

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेद्र ने 44 साल की उम्र में हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी और उस समय धर्मेंद्र के उनकी पहली पत्नी से 4 बच्चे थे। बता दें कि हेमा मालिनी और उनके सौतेले बेटे सनी देओल की उम्र में सिर्फ 9 साल का अंतर है। हेमा की उम्र 68 है तो वहीं सनी की उम्र 59 साल है।

करीना कपूर

Kareena kapoor

बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान ने भी दो शादी की हैं उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह से उनके 2 बच्चे हैं- इब्राहिम और सारा अली खान। करीना की उम्र 36 साल है तो उनकी सौतेली बेटी सारा की उम्र 24 साल है दोनों के बीच महज 12 साल का ही अंतर है।

मान्यता दत्त

Manyata Dutt

बॉलीवुड के खूबसूरत कपल संजय दत्त और मान्यता दत्त के दो बच्चे हैं। वैसे देखा जाए तो मान्यता दत्त 3 बच्चों की मां हैं। संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा से उनकी एक बेटी है त्रिशला दत्त है। बता दें कि त्रिशाला और मान्यता में महज 10 साल का ही फर्क है।

लीना चंदावरकर

Lina Chandavarkar

रीना किशोर कुमार की चौथी पत्नी है। किशोर कुमार की पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता से उनके एक बेटे हैं गायक अमृत कुमार। अमृत कुमार और उनकी सौतेली मां के बीच महच 3 साल का ही अंतर है। लीना चंद्रावरकर की उम्र 66 साल की है तो वहीं अमित कुमार की उम्र 63 साल की है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।