स्टार नहीं अभिनेता बने : अजय देवगन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टार नहीं अभिनेता बने : अजय देवगन

NULL

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि अभिनेता-अभिनेत्री बनने की इच्छा रखने वाले लोगों को स्टारडम के पीछे नहीं भागना चाहिए बल्कि उनमें अपनी अभिनय कला के प्रति एक जुनून होना चाहिए। अजय ने कहा, हम जब भी छोटे शहरों में जाते हैं और वहां के लोगों से बात करते हैं, वे कहते हैं कि वे बचपन से अभिनय करना चाहते थे और पूछते हैं कि वे ऐसा कैसे कर सकते हैं। लेकिन मैं उनसे पूछता हूं, आप स्टार बनाना चाहते हैं या अभिनेता? कुछ लोग कहते हैं कि वे स्टार बनना चाहते हैं और मुझे लगता है कि वे कुछ नहीं कर सकते। अगर आपको अभिनय में रूचि है तो आपको यह सीखना होगा। तभी आप एक स्टार बन पाएंगे।अजय यहां टाटा स्काई के ‘एक्टिंग अड्डा’ कार्यक्रम के लांच के मौके पर बोल रहे थे। यह कार्यक्रम अभिनेता सुनील शेट्टी और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की पेशकश है।
उन्होंने कहा कि इस पहल से अभिनेता-अभिनेत्री बनने की इच्छा रखने वाले लोगों को एक मंच मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।