स्टैंडअप कॉमेडियन Zakir Khan ने Kritika Kamra से हुई पहली मुलाकात की सुनाई मजेदार कहानी Stand-up Comedian Zakir Khan Tells A Funny Story About His First Meeting With Kritika Kamra
Girl in a jacket

स्टैंडअप कॉमेडियन Zakir Khan ने Kritika Kamra से हुई पहली मुलाकात की सुनाई मजेदार कहानी

कॉमेडियन और होस्ट जाकिर खान ने अपने चैट शो ‘आपका अपना जाकिर’ पर अभिनेत्री कृतिका कामरा से हुई पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि जब उनकी मां को उस मुलाकात के बारे में पता चला तो उन्होंने बहुत ही मजेदार प्रतिक्रिया दी। नए एपिसोड में इन्वेस्टिगेशन शो ‘ग्यारह ग्यारह’ की स्टार कास्ट मौजूद थी, जिसमें कृतिका, राघव जुयाल और धैर्य करवा शामिल थे। जहां उन्होंने अपने जीवन और शूटिंग के अनुभवों के कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए।

  • जाकिर खान ने कृतिका कामरा से हुई पहली मुलाकात को याद करते हुए कहीं ये बात
  • कृतिका ने 2009 में टीवी शो ‘कितनी मोहब्बत है’ में आरोही का किरदार निभाया था

448770925 18443291884024064 5381222607883447453 n 1

 

 

वहीं, कृतिका ने जाकिर के प्रति अपने स्नेह का इजहार करते हुए बताया कि वह जाकिर से उनके शो के बाद मंच के पीछे मिली थीं, क्योंकि वह अक्सर उनके स्टैंड-अप कार्यक्रमों में शामिल होती थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने जाकिर और गोपाल दत्त के साथ एक शायरी भी की। ‘आपका अपना जाकिर’ सोनी पर प्रसारित होता है।

जाकिर और कृतिका ने अपनी पहली मुलाकात को किया याद



एक स्पष्ट बातचीत में जाकिर ने कहा, ”कुछ साल पहले मैं कृतिका के बारे में नहीं जानता था, क्योंकि जब उनका शो अपने चरम पर था, तब मैं घर से बाहर जा चुका था और मुझे नहीं पता था कि टेलीविजन शो में क्या हो रहा है।” उन्होंने कहा, फिर मैं कृतिका से मिला क्योंकि वह कॉमेडी देखती थी। मैं एक कार्यक्रम की योजना बना रहा था, और मैंने सोचा कि मैं कृतिका को अपने साथ शामिल कर सकता हूं और मैं दर्शकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हैरान था जहां लोग उसे ‘आरोही’ कहते रहे। जब मैंने अपनी मां को इसके बारे में बताया, तो उन्होंने मजाक में कहा, ‘वह तुमसे क्यों मिलेगी और बात करेगी? वह एक बड़ी स्टार है।

Kitni Mohabbat Hai 1920x1080 1 e1724390458766

कृतिका टीवी शो ‘कितनी मोहब्बत है’ में आ चुकी है नजर

बता दें कि कृतिका ने 2009 में टीवी शो ‘कितनी मोहब्बत है’ में आरोही का किरदार निभाया था। इसमें करण कुंद्रा भी मुख्य भूमिका में थे। ‘ग्यारह ग्यारह’ में आकाश दीक्षित, गौतमी कपूर, नितेश पांडे, मुक्ति मोहन, बृजेंद्र काला और पूर्णेंदु भट्टाचार्य भी हैं। यह कोरियाई ड्रामा ‘सिग्नल’ का रूपांतरण है। यह शो तीन दशकों – 1990, 2001 और 2016 की समय रेखा पर आधारित है, जिसमें रहस्य और विज्ञान के साथ-साथ रहस्यवाद का भी मिश्रण है। करण जौहर और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित इस सीरीज का निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है। यह जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।