एक्टर और स्टैंड अप कमेडियन वीर दास अपने एक शो के बाद से सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में खबर आई थी उनके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसमे बेंगलुरु में उनके शो को कैंसिल करने की भी मांग की गई थी। इस शिकायत को देखते हुए वीर दास का बेंगलुरु में जो शो होने वाला था उसे भी रद्द कर दिया गया। हालांकि शो रद्द होने की वजह से फैंस ज़रूर मायूस हुए लेकिन वीर दास की मुसीबते अभी भी कम नहीं हुई।
आपको बता दे, काफी समय पहले वीर दास ने अमेरिका के एक शो किया था। इस दौरान उन्होंने कई भारत विरोधी बातें की थीं। उन्होंने मज़ाक- मज़ाक में कई कंट्रोवर्सिअल चीज़े कह दी जिसके बाद ये सारा बवाल खड़ा हो गया। पूरे देश में उनके खिलाफ अब तक विरोध हो रहा है। यहां तक उनके कई शोज भी कैसिंल हो गए हैं।
वही अब, हिंदू संगठन वीर दास के खिलाफ खड़े हो गए हैं और अब हिंदू जनजागृति समिति ने वीर दास को चेतावनी दी है कि अगर वो अपने ‘भारत विरोधी’ बयान के लिए जब तक माफी नहीं मांगते तब तक उनका विरोध होता रहेगा।
आपको बता दे, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, कि जहां भी वीर दास का शो होगा, उनका संगठन उन शोज का विरोध करता रहेगा। उनका कहना है कि, ‘वीर दास को अमेरिका में भारत के खिलाफ दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर हम उनके बयान का विरोध नहीं करते हैं, तो इसका मतलब ये होगा कि हम उनकी बात का सपोर्ट करते हैं। अगर वो माफी मांगते हैं तो मामला खत्म हो जायेगा।’
खबर के मुताबिक, शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे वीर दास का बेंगलुरु में एक शो होना था। लेकिन आखिरी वक़्त पर शो के ऑर्गनाइज़र्स ने खुद शो के रद्द होने की पुष्टि की थी। वही, वीरदास ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी।