अपनी अगली पेशकश 'Jawan' में डबल रोल निभाते दिखेंगे SRK, साउथ की इस फिल्म पर बेस्ड होगी कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी अगली पेशकश ‘Jawan’ में डबल रोल निभाते दिखेंगे SRK, साउथ की इस फिल्म पर बेस्ड होगी कहानी

लम्बे समय से अपनी अगली पेशकश ‘जवान’ के लिए शाहरुख़ खान सुर्खियों में छाये हुए हैं उनके फैंस

बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी ने बॉलीवुड सिनेमा के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। अपनी फिल्म पठान के साथ 4 साल के बाद SRK ने तूफान की तरह फिल्मी दुनिया में वापसी की थी। छप्परफाड़ कमाई, धमाकेदार स्वागत के बाद अब एक बार फिर से शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
1682848347 pathaan teaser 1667367283337 1667367283477 1667367283477
फैंस को ‘जवान’ का बेसब्री से इंतजार है इसी बीच फिल्म से भी किंग खान का लुक जबसे सामने आया हैं तभी से ही लोगो की उत्सुकता का ठिकाना नहीं हैं। लेकिन इसी बीच फिल्म की कहानी को लेकर एक और नई जानकारी हाथ लगी है।शाहरुख खान ‘जवान’ के जरिए साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली के साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। 

फिल्म के शूटिंग लोकेशन से कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। इसी बीच मिली जानकारी की बात करे तो, किंग खान के ये फिल्म साउथ की ‘ओरु कैदियिन डायरी’ पर बेस्ड होगी जिसे हिंदी इंडस्ट्री का मसाला दिया जायेगा। इस फिल्म में साउथ स्टार कमल हासन लीड रोल में नजर आ चुके हैं। माना जा रहा है कि इसकी कहानी काफी हद तक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ से भी इंस्पायर्ड होने वाली अब कितनी और कितनी नहीं ये तो फिल्म को देखने के बाद ही बताया जा सकता हैं। 
1682848449 jawan teaser shah rukh khan atlee
इसके अलावा जो फिल्म को लेकर जानकारी हाथ लगी है वो यह है कि, शाहरुख खान का फिल्म में डबल रोल होगा। यानी फिल्म में पिता और बेटे दोनों का किरदर शाहरुख ही निभाते हुए नजर आ सकते हैं, हालाँकि ऐसा पहले भी कई फिल्म में देखने को मिल चूका हैं लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा की SRK इसमें ऐसा क्या नया लाते हैं। 

फिल्म में साउथ स्टाइल भी देखने को मिल सकता है।लेकिन अभी तक इन खबरों पर मेकर्स और सितारों की तरफ से किसी भी तरह की कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में फिलहाल इन खबरों को महज अंदाजा ही बताया जा सकता है।
1682848565 shah rukh khans jawan budget revealed know nayanthara vijay sethupathis fees other costs
‘जवान’ में साउथ के सितारे भी नजर आने वाले हैं, विजय सेतुपति, नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी कैमियो करते हुए नजर आ सकते हैं। ‘जवान’ के अलावा शाहरुख के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी भी मौजूद है। शाहरुख के साथ इस फिल्म विक्की भी नजर आएंगे। ये जोड़ी पहली बार किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करती हुई नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।