बॉलीवुड के SRK यानि शाहरुख़ खान को लाइम लाइट में आने के लिए किसी खास मौके की ज़रूरत नहीं वह खुद अपने आप में ही एक खबर हैं जो हमेशा सुर्खियों में छायी रहती हैं। फिर चाहे वो खबर किंग खान की महंगी वॉच को लेकर हो या बॉलीवुड में आने वाली उनकी अपकमिंग मूवी की हो किंग खान के बारे में हर एक बात जानने की उनके फैंस को बड़ी बेसब्री रहती हैं।
अब वही SRK जन्नत की वादियों में स्पॉट किये गए हैं, जी हाँ…! हाल ही में शाहरुख़ खान को कश्मीर की वादियों में देखा गया हैं। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि एक्टर अपनी अगली फिल्म की तैयारी के लिए वहां पहुंचे हुए हैं।
डंकी के लिए कश्मीर पहुंचे किंग खान
बता दे की शाहरुख खान का ये वीडियो कई सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्मस पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के सिलसिले में कश्मीर की वादियों में पहुंचे हुए है। लीक हुए वीडियो में शाहरुख का ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। तो वहीं, पठान की जबरदस्त सफलता के बाद अब उनकी अगली पेशकश ‘डंकी’ को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखी जा सकती है।
ग्रैंड तरीके से हुए कश्मीर में वेलकम
SRK in Sonemarg for #Dunki shoot 🥹 pic.twitter.com/Pi5mlQttTt
— Aryan (@tumhidekhonaa) April 24, 2023
वायरल हो रहे इस क्लिप के मुताबिक, किंग खान इस वक्त कश्मीर में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान कश्मीर के सोनमर्ग में डंकी के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। क्लिप में SRK ब्लैक जैकेट में हाथों में बुके लिए होटल के अंदर जाते दिखायी दे रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके वेलकम में किसी तरह की कोई कमी-पेशी नहीं की गई है उनका स्वागत भी नहीं की तरह ग्रैंड और क्लासी रहा। साथ ही बता दें इसके पहले शाहरुख साल 2012 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ की शूटिंग के लिए कश्मीर आए थे इसके बाद उनका कश्मीर में पूरे 11 सालो के बाद रुख हुआ हैं।
बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने तो बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच दिया हैं 4 साल के बाद फिल्मी परदे परकमबैक करने वाले किंग खान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। तो वही अब उनकी अगली पेशकश ‘डंकी’ में शाहरुख पहली बार तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। जिसके बाद वाकई देखना दिलचस्प होगा कि तापसी और किंग खान की जोड़ी को लोगों का कितना प्यार मिलता है?