शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मच-अवेटेड फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी नजर आ रही है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ है जिसके बाद से फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी है। बेशरम रंग में अदाकारा दीपिका पादुकोण अपने अब तक के सबसे ज्यादा ग्लैमरस और हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। इस गाने में एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की बिकनी पहनी है जिसे लेकर नए नया विवाद शुरु हो गया है।
दीपिका की बिकनी लोग हिन्दू धर्म का अपमान बता रहे है और उनका आरोप है कि ये पठान में जानबूझकर भगवा बिकनी का इस्तेमाल किया गया है। बेशरम रंग में दीपिका की भगवा बिकनी पर संत समाज से लेकर राजनेता तक आपत्ति जता चुके हैं। तो वहीं कई लोग इसका सपोर्ट कर हर चीज को धर्म से ना जोड़ने की बात कर रहे हैं। अब वहीं इस विवाद में शाहरुख खान की को-स्टार रह चुकीं अदाकारा सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ की को-स्टार सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने पठान के सॉन्ग बेशरम रंग पर मचे बवाल पर रिएक्ट करते हुए अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, “रंग कभी बेशर्म नहीं हो सकते। बेशर्म होते हैं तो लोगों को इरादे।” एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सुचित्रा से पहले एक्टर प्रकाश राज और स्वरा भास्कर भी इस पर अपनी राय दे चुके हैं।
शाहरुख खान की फिल्म पठान के पहले गाने बेशरम रंग का सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग राज्यों में इसका विरोध देखने को मिल रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मेकर्स को गाने में कपड़ों और इसके सीन्स में बदलाव करने की चेतावनी दे चुके हैं। मेकर्स को चेतावनी देते हुए कहा, इस गाने में बेहद आपत्तिजनक सीन्स और इसका वेशभूषा भी ठीक नहीं है, अगर मेकर्स ने गाने के कपड़ें और सीन्स में बदलाव नहीं करते तो हम विचार करेंगे की इस फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज की अनुमति दी जाए या नहीं।