DU की महिला प्रोफेसर्स के डांस के दीवाने हुए SRK, वीडियो शेयर कहा- हमारे पास ऐसे टीचर और प्रोफेसर... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DU की महिला प्रोफेसर्स के डांस के दीवाने हुए SRK, वीडियो शेयर कहा- हमारे पास ऐसे टीचर और प्रोफेसर…

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान आज भी थिएटर्स में जमकर बवाल मचा

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान आज भी थिएटर्स में जमकर बवाल मचा रहा हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की हैं। इस फिल्म के जरिये शाहरुख़ खान ने चार साल बाद परदे पर वापसी की हैं। साथ ही ये कहना गलत नहीं होगा की क्या वापसी की हैं। फिल्म की स्टोरी से लेकर फिल्म के गाने तक लोगों के दिलों दिमाग में छा गए हैं। ऐसे में अब दिल्ली यूनिवर्सिटी की भी महिला प्रोफेसर्स के ऊपर पठान का खुमार चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं। 
1676975927 289924729 124008423463743 5024754203224193784 n
दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। बता दे की ये वीडियो दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉमर्स डिपार्टमेंट की है जिसमे डिपार्टमेंट के प्रोफेसर्स सहित स्टूडेंट भी पठान के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर जमकर थिरकती हुई नजर आ आ रही हैं। इस गाने पर कई लोगों ने वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं। 

इसी बीच डीयू में महिला प्रोफेसर और स्टूडेंट्स ने पठान के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर जमकर डांस किया है, जिसका एक वीडियो खुद शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में प्रोफेसर और स्टूडेंट्स सभी मिलकर शाहरुख के हुक स्टैप को कॉपी करते हुए दिखाई दिए।
1676975972 321096013 1520226615150919 4511195816245179281 n
इस वीडियो को शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है- ‘कितने भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसे टीचर और प्रोफेसर हैं, जो हमें पढ़ा सकते हैं और हमारे साथ फन भी कर सकते हैं। ये सभी एजुकेशनल रॉकस्टार हैं’। बता दे की अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस अब इसपर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। 
1676975981 277255603 1336401340212320 2294093171831035118 n
बता दे की शाहरुख़ खान के पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया हैं। फिल्म को रिलीज हुए अब तक 27 दिन हो चुके हैं,और अभी भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही हैं। ट्रे़ड एनालिस्ट के मुताबिक, मूवी ने भारत में अभी तक 515.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 
1676975991 96846899
इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ दीपिका पादुकोण,जॉन अब्राहम,डिम्पल कपाड़िया,आशुतोष राणा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।