SRK ने Kapil Sharma से 'ड्रग्स' को लेकर पूछा ऐसा सवाल की सुर्खियों में छा गया कॉमेडियन का जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SRK ने Kapil Sharma से ‘ड्रग्स’ को लेकर पूछा ऐसा सवाल की सुर्खियों में छा गया कॉमेडियन का जवाब

कपिल शर्मा को एक समय पर नशे की लत लग गई थी। उस दौरान शाहरुख खान ने कैसे

कपिल शर्मा आज के समय में एक ऐसा नाम बन चुका हैं जो अब किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। हालांकि, टेलीविजन की दुनिया के नंबर 1 कॉमेडियन कपिल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है ये बात किसी से नहीं छिपी हैं। वहीं एक दौर ऐसा भी था जब सबको हंसाने वाले कपिल खुद डिप्रेशन से जूझ रहे थे, इस दौरान उन्हें शराब की बुरी लत तक लग गई थी। 
वही इन सबसे झूंझ रहे कपिल की इंडस्ट्री में भी काफी बुरी छवि बन गई थी। इतना ही नहीं अपने अस्थिर व्यवहार की वजह से वह अक्सर शूटिंग सेट पर भी देरी से पहुंचा करते थे। अपने उसी दौर को याद करते हुए कपिल शर्मा ने कई और भी बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। साथ ही वो लम्हा भी याद किया है जब शाहरुख खान ने उनकी काउंसलिंग ली थी तो तब उन्हें कैसा लगा था। 
कपिल ने उस नशे से भरे दौर को किया याद 
1678793597 untitled project (14)
एक प्रमुख मीडिया संस्थान ने बातचीत के दौरान कपिल शर्मा से जब पूछा गया कि क्या उनके शो में अतिथि के रूप में आने वाले बड़े फिल्मी सितारों में से किसी ने उनके जरिए शो रद्द किए जाने या फिर देरी से आने पर कभी भी आपत्ति जताई हैं। इसपर कपिल ने स्वीकार किया कि उनके मानसिक स्वास्थ्य के कारण काम में काफी दिक्कतें आईं थी। हालांकि, कपिल ने आखिरी समय पर खुद के जरिए शो रद्द कर दिए जाने पर शाहरुख खान के जरिए दी गई एक प्रतिक्रिया को भी याद किया और उसके बारे में बताया।
नशे पर कपिल शर्मा का आया बयान
1678793645 415049
कपिल ने कहा, ‘जब आप नशे में होते हैं, तो आप आश्वस्त होते हैं, लेकिन जब आप शांत होते हैं, तो वास्तविकता आपके सामने आती है। मेरी गलती यह है कि मैं खुद को बेहतर महसूस कराने के लिए शराब पीता था।’ कपिल ने याद किया जब उन्होंने एक कार्यक्रम रद्द कर दिया था जिसके लिए उन्होंने लाखों रुपये का भुगतान तक करना पड गया था, क्योंकि वह इसे करने तक की स्थिति में ही नहीं थे।
आखिर क्यों कपिल छोड़ना चाहते थे काम 
1678793730 kapil sharma 001
कपिल शर्मा से उस कॉन्सर्ट को कैंसिल किए जाने पर सेलेब्स के रिएक्शन पर सवाल पूछा गया तो इसपर जवाब देते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा, “किसी को गुस्सा नहीं आया। मेरे शो का फॉर्मेट ऐसा है कि कोशिश करने पर भी देर नहीं हो सकती। हमें पूरे दिन में कई हिस्सों की शूटिंग करनी होती है… लेकिन हां, कई बार ऐसा भी होता था जब मैं आखिरी वक्त पर पीछे हट जाता था क्योंकि मुझे नहीं लगता था कि मैं इसे कर पाऊंगा।”
शाहरुख खान ने ली थी काउंसलिंग 
1678793779 untitled project (15)
कपिल शर्मा ने खुद के जरिए शाहरुख खान संग शूटिंग को आखिरी समय पर रद्द किए जाने को लेकर बताया, “शाहरुख खान शूटिंग रद्द होने के तीन या चार दिन बाद मुझसे मिले। वह उसी स्टूडियो में किसी काम से आए थे। हो सकता है कि एक कलाकार के रूप में वह समझ गए कि क्या हो रहा है। आखिरकार वह एक सुपरस्टार हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में सबकुछ देखा है। उन्होंने मुझे अपनी कार में बुलाया, हम एक घंटे तक बैठे रहे और बातचीत की। उन्होंने मुझसे पूछा ड्रग्स लेता है? मैंने उनसे कहा कि मैं ड्रग्स नहीं लेता, लेकिन अब मेरा मन काम करने का नहीं होता। न्होंने मुझे कुछ बहुत अच्छी बातें बताईं, मुझे सलाह दी। लेकिन यह उन स्थितियों में से एक है जिसे आप तब तक नहीं सुधार सकते जब तक कि आप खुद नहीं चाहते।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।