रोहित सुचंती के बिना ही सृष्टि रोड़े ने मनाया अपना जन्मदिन, दोस्तों के साथ जमकर की मस्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित सुचंती के बिना ही सृष्टि रोड़े ने मनाया अपना जन्मदिन, दोस्तों के साथ जमकर की मस्ती

हाल ही में बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस जश्न के

हाल ही में बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस जश्न के लिए उन्होंने अपने खास दोस्तों को शानदार पार्टी भी दी। सबसे मिलकर इस जश्न पर खूब एन्जॉय किया और अब इस बर्थडे बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है। 
1569498685 01
सृष्टि रोड़े के कथित बॉयफ्रेंड रोहित सुचंती इस पार्टी में शामिल नहीं हुए पर एक्ट्रेस ने अपने बाकी दोस्तों की जबरदस्त खातिरदारी की। अपने दोस्तों को जीभ चिढ़ाते हुए भी सृष्टि की तस्वीर सामने आयी है।  
1569498698 02
सृष्टि रोड़े अपनी बर्थडे पार्टी में ख़ासा एन्जॉय करती दिखी और इस जश्न की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ देखी जा सकती है। अपने दोस्तों के गैंग के साथ सृष्टि का फ़िल्मी अंदाज भी नजर आया। 
1569498704 03
सृष्टि रोड़े ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी में डीजे की धुन पर खूब डांस किया। इस डांस के कई वीडियोस उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किये है। 
1569498711 04
सृष्टि रोड़े के इस बर्थडे बैश में बिग बॉस 12 में नजर आ चुकी सबा और सोमी खान भी शामिल  हुई।  दोनों बहनों के साथ सृष्टि ने जमकर धमाल मचाया। 
1569498720 05
रोहित सुचांति भले ही इस पार्टी में शामिल नहीं हो पाए पर उन्होंने सृष्टि रोड़े के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर बेहद प्यार से बर्थडे विश किया। 
1569498727 06
रोहित सुचंती और सृष्टि के बीच अफेयर की खबरें लगातार सामने आ रही है पर रोहित ने अपने पोस्ट में सृष्टि को विश करते हुए इस बात को भी साफ़ कर दिया की वो दोनोंसिर्फ अच्छे दोस्त है। 
1569498736 07
अपने बर्थडे बैश में सृष्टि रोड़े लाइट पर्पल कलर की आकर्षक ड्रेस में नजर आयी और साथ में उन्होंने काफी लाइट मेकअप किया हुआ था। उनके इस लुक की तारीफ उनके फैंस ने भी की है। 
1569498746 08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।