श्रीदेवी की मौत एक हादसा : दुबई प्रशासन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीदेवी की मौत एक हादसा : दुबई प्रशासन

NULL

दुबई प्रशासन ने बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की मौत को एक हादसा माना है आपको बता दे कि श्रीदेवी की मौत के तीन दिन बाद मंगलवार दोपहर को पार्थिव शरीर भारत लाने की इजाजत मिल गई है। साथ ही दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत से जुड़ा केस बंद कर दिया है। और अब पार्थिव शरीर को परिवार को सौंपा जा चुका है। वही , सरकारी वकील की मंजूरी मिलने के बाद पार्थिव शरीर को लेप लगाने के लिए ले जाया गया है।

एशियानेट न्यूज के मुताबिक श्रीदेवी के सिर पर चोट के निशान मिले थे। श्रीदेवी के शव की फरेंसिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई है। आपको बता दें कि श्रीदेवी के बेसुध होकर बाथटब में डूबने से मौत के दावे पर कई लोग सवाल उठा रहे थे। जिसको लेकर आज दुबई प्रशासन ने साफ़ कहा कि श्रीदेवी की मौत एक हादसा था।

इससे पहले, दुबई पुलिस ने आज यहां के भारतीय दूतावास को हिंदी फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी का शव सौंपने से जुड़ा पत्र दिया ताकि शव पर लेप लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। भारतीय महावाणिज्य दूत ने यह जानकारी दी।

हिंदी फिल्मों की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली 54 साल की अभिनेत्री गत शनिवार की यहां के एक होटल के कमरे में मौत हो गयी थी।

अदाकारा की मौत से उनका परिवार, दोस्त और देश-विदेश में उनके लाखों प्रशंसक शोकाकुल हैं। श्रीदेवी के सौतेले बेटे अभिनेता अर्जुन कपूर आज यहां अपने पिता फिल्मकार बोनी कपूर के पास पहुंचे जो औपचारिकताएं निपटाने और अपनी पत्नी का पार्थिव शरीर मुंबई ले जाने का इंतजार कर रहे हैं।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दुबई पुलिस ने भारतीय सिनेमा की प्रमुख शख्सियत श्रीदेवी बोनी कपूर का पार्थिव शरीर सौंपने के लिए दूतावास एवं परिवार के लोगों को पत्र दे दिया ताकि वे शव पर लेप लगवाने का काम पूरा कर सकें।’’

श्रीदेवी एक पारिवारिक विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुबई आयी थीं और समारोह के बाद यहीं रूक गयी थीं। उनके पति अपनी छोटी बेटी खुशी के साथ मुंबई लौट गए थे लेकिन बाद में श्रीदेवी से मिलने के लिए फिर से दुबई आ गए थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।