वायरल हुई श्रीदेवी की मौत से पहले के फोटोशूट की तस्वीरें, खूबसूरती देखकर आज की एक्ट्रेस को भूल जायेंगे ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वायरल हुई श्रीदेवी की मौत से पहले के फोटोशूट की तस्वीरें, खूबसूरती देखकर आज की एक्ट्रेस को भूल जायेंगे !

NULL

मुम्बई – अपनी दमदार और लाजवाब एक्टिंग से लाखों सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर सालों तक राज करने श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं है। उनका निधन उस वक्त हुआ जब वो दुबई में किसी शादी में शामिल होने गई हुई थीं, जहां उन्हें अचानक कार्डिएक अरेस्ट आया। अटैक के बाद वो बेहोश हो गई। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 80 के दशक में श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की फीमेल सुपरस्टार माना जाता था। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हादसे का शिकार हो चुकी हैं। कुछ लोगों ने श्रीदेवी को फीमेल अमिताभ का खिताब भी दिया था। श्रीदेवी ने अपनी खूबसूरती से सदियों तक बॉलीवुड पर राज किया है। अब श्रीदेवी के आखिरी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

फैशन के मामले में सबपर भारी थी श्रीदेवी

Sridevi last photoshoot 04.03.18 2 e1520148032284 Sridevi last photoshoot 04.03.18 6 e1520148043226

श्रीदेवी की अचानक और दुखद निधन से न सिर्फ हम बल्कि पूरी दुनिया अभी भी सदमे में है। उन्होंने अपनी बेटियों को अकेला छोड़ा दिया और अब उनका सहारा केवल उनके पिता है। लेकिन, ये बात आप सभी को शायद मालूम न हो की श्रीदेवी एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ साथ एक बेहतरीन डांसर, कलाकार और फैशन की समझ वाली महिला थी। उन्होंने कई बार मनीष मल्होत्रा के एल्बम के लिए ऐसे फोटोशूट कराये की पूरी दुनिया दंग रह गई।

श्रीदेवी के आखिरी फोटोशूट की तस्वीरें

Sridevi last photoshoot 04.03.18 3 e1520148121440

Sridevi last photoshoot 04.03.18 7 e1520148086110 Sridevi last photoshoot 04.03.18 9 e1520148105211

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपनी सादगी और एक्टिंग से सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया। वो बॉलीवुड पर लगभग 4 दशक तक छाई रहीं। फिल्मों से लेकर रैंप वॉक और मैगजीन्स के फोटोशूट तक में उन्होंने हमेशा जलवा बिखेरा। अवॉर्ड नाइट हो या फिर रेड कार्पेट हर जगह वो डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा से लेकर सब्यासाची के खूबसूरत लहंगों और साड़ियों में ग्लैमरस अंदाज में नज़र आई। लेकिन, साल 2013 में उन्होंने ‘वोग’ मैग्जीन के लिए एक फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। श्रीदेवी के आखिरी फोटोशूट की तस्वीरें इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें

Sridevi last photoshoot 04.03.18 4 1

श्रीदेवी के आखिरी फोटोशूट की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें कि बीते हफ्ते दुबई में हुए अचानक निधन के बाद श्रीदेवी का अंतिम संस्कार सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में किया गया। अपनी फेवरेट स्टार के अंतिम दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Sridevi last photoshoot 04.03.18 8 e1520148187557

आपको बता दें कि श्रीदेवी पांच दशकों तक बॉलीवुड से लेकर तेलुगू, तमिल और कन्नड़ सिनेमा में सराहनीय कार्य किये हैं। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। श्रीदेवी के अंतिम संस्कार में लगभग पूरा बॉलीवुड मौजूद रहा। इसी बीच बोनी कपूर ने कोमल नहाटा के शो में इस बात का खुलासा भी कर दिया कि उस रात होटल के कमरे में क्या क्या हुआ था।

Sridevi last photoshoot 04.03.18 5 e1520148170625

बोनी कपूर के मुताबिक, वो दुबई के समयनुसार शाम को 6:20 बजे होटल पहुंचे। होटल में चेक इन प्रक्रिया पूरी करने और श्रीदेवी के कमरे की डुप्लिकेट चाभी लेने के बाद बोनी ने बेल ब्वॉय से कहा कि वे उनका बैग रूम में न लेकर जाए क्योंकि बोनी श्रीदेवी को सर्प्राइज देने के लिए बहुत उत्साहित थे। लेकिन, जब दरवाजा खुला तो उन्हें श्रीदेवी की डेड बॉडी मिली।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।