आखिर क्यों उर्मिला मातोंडकर के किरदार पर रखा श्रीदेवी ने बेटी का नाम, जाह्नवी ने खोला नाम के पीछे का राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों उर्मिला मातोंडकर के किरदार पर रखा श्रीदेवी ने बेटी का नाम, जाह्नवी ने खोला नाम के पीछे का राज

जाह्नवी ने अपने नाम को लेकर कई नई बातें शेयर की हैं और साथ ही इस बात का

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर बोनी कपूर और सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं। जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म धड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अपनी एक्टिंग से एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना ली है। 
1650789861 271668200 127637253078527 8919375627483606086 n
एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो किसी ना किसी वजह से चर्चा में छाई रहती है एक बार फिर एक्ट्रेस का नाम सुर्खियों में बना हुआ है, हाल ही में इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपने नाम को लेकर कई नई बातें शेयर की हैं और साथ ही इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर उनके पापा बोनी कपूर और मां श्रीदेवी को ये नाम क्यों पसंद था। 
1650789721 278154882 122976186814157 5990531066901278312 n
दरअसल, हाल में एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर से सवाल किया गया कि क्या उनका नाम बोनी कपूर और श्रीदेवी की फिल्म जुदाई के किरदार से प्रेरित होकर रखा गया था? दरअसल, एक्ट्रेस के बहुत से फैंस का मानना है कि उनका यह नाम उनकी मां की फिल्म जुदाई से लिया गया है। फिल्म जुदाई साल 1997 में आई थी। इसी साल जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ था। इस फिल्म में श्रीदेवी, उर्मिला मातोंडकर, अनिल कपूर और कादर खान सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म जुदाई में उर्मिला मातोंडकर के किरदार का नाम जाह्नवी था। 
1650789834 sridevi holding onto baby janhvi kapoor in this rare childhood photo with boney kapoor is pure gold 0
इस सवाल के जवाब में जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘नहीं, मेरा नाम जुदाई में उर्मिला के किरदार के नाम पर नहीं रखा गया था। मुझे लगता है कि पिताजी को फिल्म से पहले का यह नाम पसंद था और मां को भी।’ ‘मुझे लगता है कि मां को नाम के अर्थ से बहुत प्यार हो गया था। क्योंकि मेरे नाम का मतलब प्योरिट होता है, और वह मुझे देखकर मुझे बताती रहती थीं कि मैं कितनी प्योर सोल लगती हूं।’ जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि लोग कहते हैं कि वह अपनी मां की याद दिलाती हैं तो उन्हें कैसा लगता है। तो जवाब में जाह्नवी कपूर ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
1650789744 278855323 1921728201370457 4558128639503300585 n
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों वह निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म बवाल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ वरुण धवन नजर आएंगे। इसके अलावा वह सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में नजर आने वाली हैं। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।