बीते रविवार बिग बॉस सीजन 12 का फिनाले था जिसमे दीपिका कक्कड़ को विजेता घोषित किया गया और अब इस बात पर बवाल मच गया है की दीपिका विजेता बनने के लायक नहीं थी। लोगों ने यहाँ तक कह दिया की शो फिक्स था, साथ ही इस बात को और भी हवा दी श्रीसंथ की मैनेजर ने।
सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने इस विजेता के निर्णय पर आपत्ति जताई और कहा की उन्हें विनर के रूप में दीपिका कक्कड़ के नाम पर कोई ख़ुशी नहीं हुई।
बिग बॉस के इस सीजन में टॉप तीन कन्टेस्टेंटों में दीपक ठाकुर , दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ ने जगह बनायीं थी। फाइनल दो में दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ बचे और जीत के लिए दोनों में मामला बेहद करीबी था
अब इस बिग बॉस सीजन के विनर पर श्रीसंथ की मैनेजर ने ट्वीट करके घमासान मचा दिया है और कहा की दीपिका विजेता बनने के लायक ही नहीं थी। उन्होंने बिग बॉस शो के ऊपर सवाल खड़े किये और कहा की शो ही फिक्स था।
अपने ट्वीट में उन्होंने दीपिका कक्कड़ को टैग करते हुए लिखा शो के मेकर्स के लिखा, ”अगली बार से प्लीज केवल गिने-चुने लोगों को चुनना, बिगबॉस के बजाय सत्संग करना और शो का नाम रखना दीपिका माता का हलवा शो ! दीपिका तुम बिल्कुल भी योग्य नहीं हो ‘नकली शो का नकली विजेता’ , में उम्मीद करती हु इस नकली जीत के बाद तुम शांति से सो सकोगी।
वहीँ श्रीसंथ ने शो में हारने पर कोई बवाल नहीं मचाया और दीपिका की जीत पर उन्होंने यही कहा की उन्हें ख़ुशी है की दीपिका ने बिग बॉस ट्रॉफी जीती और दीपिका को वो अपने परिवार की तरह मानते है।
श्रीसंथ ने साथ ही कहा की बिग बॉस शो ने उन्हें एकदम अलग तरह का इंसान बनाया है और अब वो पहले से और भी अच्छे इंसान बन गए है। इस शो में आने के बाद उन्होंने खुद की बहुत सारी गलतफहमियां भी दूर की है ।