श्रीसंथ की मेनेजर ने बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ को लगायी जबरदस्त लताड़ ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीसंथ की मेनेजर ने बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ को लगायी जबरदस्त लताड़ !

अब इस बिग बॉस सीजन के विनर पर श्रीसंथ की मैनेजर ने ट्वीट करके घमासान मचा दिया है

बीते रविवार बिग बॉस सीजन 12 का फिनाले था जिसमे दीपिका कक्कड़ को विजेता घोषित किया गया और अब इस बात पर बवाल मच गया है की दीपिका विजेता बनने के लायक नहीं थी। लोगों ने यहाँ तक कह दिया की शो फिक्स था, साथ ही इस बात को और भी हवा दी श्रीसंथ की मैनेजर ने।

dipika kakar

सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने इस विजेता के निर्णय पर आपत्ति जताई और कहा की उन्हें विनर के रूप में दीपिका कक्कड़ के नाम पर कोई ख़ुशी नहीं हुई।

dipika kakar

बिग बॉस के इस सीजन में टॉप तीन कन्टेस्टेंटों में दीपक ठाकुर , दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ ने जगह बनायीं थी। फाइनल दो में दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ बचे और जीत के लिए दोनों में मामला बेहद करीबी था

श्रीसंथ की मैनेजर

अब इस बिग बॉस सीजन के विनर पर श्रीसंथ की मैनेजर ने ट्वीट करके घमासान मचा दिया है और कहा की दीपिका विजेता बनने के लायक ही नहीं थी। उन्होंने बिग बॉस शो के ऊपर सवाल खड़े किये और कहा की शो ही फिक्स था।

श्रीसंथ की मैनेजर

अपने ट्वीट में उन्होंने दीपिका कक्कड़ को टैग करते हुए लिखा शो के मेकर्स के लिखा, ”अगली बार से प्लीज केवल गिने-चुने लोगों को चुनना, बिगबॉस के बजाय सत्संग करना और शो का नाम रखना दीपिका माता का हलवा शो ! दीपिका तुम बिल्कुल भी योग्य नहीं हो ‘नकली शो का नकली विजेता’ , में उम्मीद करती हु इस नकली जीत के बाद तुम शांति से सो सकोगी।

श्रीसंथ की मैनेजर

वहीँ श्रीसंथ ने शो में हारने पर कोई बवाल नहीं मचाया और दीपिका की जीत पर उन्होंने यही कहा की उन्हें ख़ुशी है की दीपिका ने बिग बॉस ट्रॉफी जीती और दीपिका को वो अपने परिवार की तरह मानते है।

श्रीसंथ

श्रीसंथ ने साथ ही कहा की बिग बॉस शो ने उन्हें एकदम अलग तरह का इंसान बनाया है और अब वो पहले से और भी अच्छे इंसान बन गए है। इस शो में आने के बाद उन्होंने खुद की बहुत सारी गलतफहमियां भी दूर की है ।

टीवी पर संस्कारी बहु के रूप में है मशहूर पर असल जिंदगी में इनका है बेहद बोल्ड अंदाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।