Rashmika Mandanna संग डेटिंग रूमर्स पर आया Sreenivas Bellamkonda का रिएक्शन, बोले- 'हम दोनो...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna संग डेटिंग रूमर्स पर आया Sreenivas Bellamkonda का रिएक्शन, बोले- ‘हम दोनो…’

बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और श्रीनिवास बेलमकोंडा को लेकर

साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तेलुगु स्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा की डेटिंग की खबरें पिछले काफी टाइम से सुर्खियां बटोरी रही हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद से रश्मिका और श्रीनिवास के रिलेशनशिप की खबरें तेजी से उड़ रही हैं। दोनों को एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद ना सिर्फ दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ी बल्कि फैंस को इस बात का भी भरोसा हो गया है कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका का ब्रेकअप हो गया है।
1683106832 344266636 770812691174923 5464770661100571498 n
जहां रश्मिका मंदाना ना तो विजय संग ब्रेकअप और ना ही श्रीनिवास संग डेटिंग की खबरों पर ध्यान दे रही हैं। वहीं साउथ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे एक्टर श्रीनिवास बेलमकोंडा ने रश्मिका संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्टर ने  हाल ही में इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो रश्मिका मंदाना को डेट नहीं कर रहे हैं और वो दोनों सिर्फ दोस्त हैं। 
1683106841 334744438 189467977123340 6826381382971574957 n
मीडिया इंटरव्यू के दौरान श्रीनिवास ने रश्मिका संग डेटिंग अफवाहों पर बोलते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि ये कैसे आया, मुझे लगता है कि ये बिल्कुल बेसलेस है क्योंकि हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे और हम असल में एयरपोर्ट पर टकरा गए थे।हम दोनों ही हैदराबाद से हैं और हम मुंबई आते रहते हैं। तो ऐसे में हम कई बार एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से टकराते रहते हैं लेकिन मुश्किल से एक या दो बार पपराज़ी ने साथ में हमें एयरपोर्ट से बाहर आते देखा है। ये इसके बारे में।”
1683106945 e
इसी के साथ उन्होंने रश्मिका की तारीफ करते हुए कहा, जब भी वो एक कमरे में होती हैं तो एक्ट्रेस हमेशा ही बहुत एनर्जी लेकर आती हैं। उन्होंने रश्मिका को एक वाइब्रेंट व्यक्ति कहा और एक्ट्रेस को अपने इस गुण को नहीं खोना चाहिए। बता दें कि कुछ टाइम पहले रश्मिका और श्रीनिवास को मुंबई एयरपोर्ट से एक-साथ बाहर आते देखा गया था, तभी से दोनों की डेटिंग की खबरें तेजी से फैल रही हैं।
1683106955 qwd
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार प्रभास और डायरेक्टर एसएस राजामौली की एक्शन थ्रिलर छत्रपति के हिंदी रीमेक का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के हिंदी रीमेक का नाम छत्रपति है और इस फिल्म से श्रीनिवास अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। रश्मिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द ही रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।