Sreeleela Saree Look: नीली साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में 'चांदनी' बनीं श्रीलीला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sreeleela Saree Look: नीली साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में ‘चांदनी’ बनीं श्रीलीला

486571913183513567161507362658534493250987437n

साउथ एक्ट्रेसेस श्रीलीला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रॉबिनहुड को लेकर चर्चा में हैं, फिल्म के प्रमोशन के दौरान से एक्ट्रेस ने साड़ी लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं

486556359183513567251507366375188970176876094n

हाल ही में उन्होंने साड़ी में अपनी फोटोज शेयर की हैं जिनपर से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं, नीले रंग की नेट वाली साड़ी में श्रीलीला बेहद हसीन दिख रही हैं

486595565183513567341507367368221173898013869n

श्रीलीला ने साड़ी को मैचिंग बैकलेस ब्लाउज से साथ पेयर किया है, ब्लाउज की स्लीव्स पर मल्टी लेयर पर्ल की लड़ियां लगी हुई हैं

486450371183513567431507361580217777574786722n

नेट की साड़ी के साथ ये पर्ल डिजाइन वाला ब्लाउज उनके लुक मे चार चांद लगा रहा है, श्रीलीला ने साड़ी के साथ कानों में मैचिंग लॉन्ग ईयररिंग्स पेयर किए

486645523183513567521507366944191790227355687n

उनका आई मेकअप उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रहा था, वहीं उनके माथे पर लगी बिंदी सभी का ध्यान खींच रही थी

486450371183513567431507361580217777574786722n

एक तस्वीरों में श्रीलीला जुड़ा बनाए अपना बैकलेस लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं, तस्वीरें देखकर फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं

47159693619482640789872445449658082341412521n

एक फैन ने लिखा- ‘चांदनी.’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘कार्तिक आर्यन खुशनसीब हैं.’ इसके अलावा फैंस एक्ट्रेस को ‘एंजल’ भी बता रहे हैं

47047333496468195320002751643203818508828157n

बता दें कि श्रीलीला कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में दिखाई देंगी, ये फिल्म दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है, इसके अलावा एक्ट्रेस और कार्तिक के अफेयर की खबरें भी सामने आ रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।