श्रीजिता डे ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो और माइकल ट्रेडिशनल बंगाली आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
श्रीजित और माइकल की ये तस्वीरें गोवा की हैं. जहां कपल आज यानि 14 नवंबर को दूसरी बार शादी रचाई है. ये शादी बंगाली रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई.
माइकल ब्लोहम ने शादी के मंडप पर बाइक से स्वैग वाली एंट्री ली थी. इस दौरान दूल्हे राजा व्हाइट शेरवानी में नजर आए.
वहीं श्रीजिता डे भी इस शादी में बंगाली लुक में नजर आई. उन्होंने रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी. जो मंडप में डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
दोनों की ये शादी समुद्र किनारे हुए थी. जहां कपल ने एक-दूजे का हाथ थामकर अग्नि के सामने सात फेरे लिए है.
वहीं फेरों के बाद माइकल सिंदूर से श्रीजिता डे की मांग भरते हुए भी नजर आए. ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही है.
शादी संपन्न होने के बाद ये कपल एक-दूसरे बाहों में खोया हुआ नजर आया. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘जीवन भर के लिए संजोया गया…’