Sreejita De Wedding: बनारसी साड़ी पहन गहनों में लदीं थीं एक्ट्रेस, बैंड बाजे संग बुलेट पर आया विदेशी दूल्हा, देखें शादी की तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sreejita De Wedding: बनारसी साड़ी पहन गहनों में लदीं थीं एक्ट्रेस, बैंड बाजे संग बुलेट पर आया विदेशी दूल्हा, देखें शादी की तस्वीरें

466694441 18481372996026686 2542702271250854299 n

श्रीजिता डे ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो और माइकल ट्रेडिशनल बंगाली आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

466614952 18481372975026686 3786627419340777852 n

श्रीजित और माइकल की ये तस्वीरें गोवा की हैं. जहां कपल आज यानि 14 नवंबर को दूसरी बार शादी रचाई है. ये शादी बंगाली रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई.

466847824 18481372939026686 2710079619703822849 n

माइकल ब्लोहम ने शादी के मंडप पर बाइक से स्वैग वाली एंट्री ली थी. इस दौरान दूल्हे राजा व्हाइट शेरवानी में नजर आए.

466580196 18481372930026686 8289633995638666859 n

वहीं श्रीजिता डे भी इस शादी में बंगाली लुक में नजर आई. उन्होंने रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी. जो मंडप में डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

466725616184813728550266868221223766973175992n

दोनों की ये शादी समुद्र किनारे हुए थी. जहां कपल ने एक-दूजे का हाथ थामकर अग्नि के सामने सात फेरे लिए है.

466363900184813729060266867065004471121498578n

वहीं फेरों के बाद माइकल सिंदूर से श्रीजिता डे की मांग भरते हुए भी नजर आए. ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही है.

466406600 18481372894026686 6489988903652024694 n

शादी संपन्न होने के बाद ये कपल एक-दूसरे बाहों में खोया हुआ नजर आया. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘जीवन भर के लिए संजोया गया…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।