Sreejita De Wedding: पति संग दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेगी श्रीजिता डे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sreejita De Wedding: पति संग दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेगी श्रीजिता डे

464074865184763563210266867898086129782889514n

सोशल मीडिया पर इस वक्त श्रीजिता डे और माइकल का सेकेंड वेडिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके अनुसार 9 नवंबर को दोनों की मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी.

463979606184763563300266867386064323766312730n

वहीं 10 नवंबर को ये कपल गोवा में सात फेरे लेने वाला है. दोनों की ये शादी बंगाली रीति-रिवाजों से होगी. वहीं शादी वाले दिन सुबह कपल की हल्दी की रस्म निभाई जाएगी.

45287255921631664907234136143283659670815277n

श्रीजिता और माइकल ने पिछले साल जुलाई में ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी. इस दौरान श्रीजिता व्हाइट गाउन और माइकल ब्लैक कलर के टक्सीडो में नजर आए थे.

4534194275086754150282148407995968339369265n

श्रीजिता साल 2019 में माइकल संग रिलेशनशिप में आई थी. दोनों की पहली मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी. जहां से उनकी बातचीत शुरू हुई.

4386817949600611257121158049746389022063835n

इसके बाद दोनों ने दो साल तक डेटिंग की. वहीं जब श्रीजिता बिग बॉस के घऱ में थी. तो वहां भी माइकल उनसे मिलने पहुंचे थे.

43803774913442254662584287202933608629426465n

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीजिता अपने अभी तक के करियर में ‘उतरन’, ‘तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही’, ‘लेडीज स्पेशल’, ‘लाल इश्क’ और ‘ये जादू है जिन’ का जैसे कई हिट टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.

4345829663786629583951685962891786540141234n

एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में ‘कसौटी जिंदगी की’ टीवी शो से की थी. वहीं सीरियल्स के अलावा एक्ट्रेस ‘टशन’, ‘मानसून शूटआउट’, ‘लव का द एंड’ और ‘रेस्क्यू’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।