अभिनेत्री सिल्वर कलर के शिमरी लहंगे स्लीवलेस चोली में बेहद गॉर्जियस अंदाज में नजर आ रही हैं, साथ में उन्होंने स्लीवलेस चोली से खुद को खूबसूरत लुक दिया है
सिल्वर लहंगे के साथ पिंक कलर का नेटिड दुपट्टा क्लासी लुक दे रहा है, इस तरह के लहंगे शादी से संगीत फंक्शन तक में बेस्ट रहते हैं
हेयर स्टाइल में आप भी बन लुक के साथ बोल्ड मेकअप रख सकती हैं
आजकल प्रिंटेड लहंगे भी काफी फैशन में हैं। ऐसे लहंगे आप फैब्रिक लेकर भी रेडी करवा सकती हैं
इसके संग एक्ट्रेस के जैसा हाई बन मिनिमल मेकअप के साथ नेटिड दुपट्टा शानदार लुक देगा
यदि आप ब्लैक लवर हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, इसके संग आप सिल्वर ज्वेलरी पेयर करके खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं
श्रीजिता डे का ऑल व्हाइट कट दाना वर्क लहंगा आपके लुक को एलिगेंट लुक देगा, इनको भी आप रिसेप्शन, वेडिंग से लेकर किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं
इन लहंगों के संग आप हाफ कर्ल हेयर स्टाइल लुक और व्हाइट कलर की एक्सेसरीज से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं, इस व्हाइट लहंगे के संग रेड लिपस्टिक बेस्ट रहेगी
आजकल विंटर वेडिंग में वेलवेट फैब्रिक के ऑउटफिट काफी ट्रेंड में चल रहे हैं, यह फैशनेबल दिखने के साथ आपको ठंड से भी बचाते हैं
इसके संग गजरा बन हेयर स्टाइल कुंदन नेकपीस और झुमके आपके लुक को परफेक्ट टच देंगे, वहीं न्यूड मेकअप इस तरह के लहंगे के संग शानदार लुक देता है