सीरियल उतरन, नज़र, ये जादू है जीन का! जैसे शोज में काम करने वाली एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने सगाई कर ली है। श्रीजिता ने बॉयफ्रेंड माइकल बीपी के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की है। श्रीजिता और माइकल की तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि आप आसानी से दोनों से अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे। श्रीजिता डे इस समय अपने बॉयफ्रेंड माइकल बीपी के साथ पेरिस में हैं। अपनी नई तस्वीरों के जरिए श्रीजिता ने खुलासा कर दिया है कि उन्होंने और माइकल ने सगाई कर ली है।
बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते श्रीजिता और माइकल अपनी शादी को टाल रहे थे। दरअसल दोनों यही चाह रहे थे कि शादी में उनके परिवार के सभी सदस्य शामिल हो जाए। श्रीजिता ने टीवी के कई सीरियल में काम किया है। उन्हें असली पहचान उतरन और कोई लौट के आया है से मिली थी।
श्रीजिता डे ने इंस्टाग्राम पर माइकल बीपी के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों एफिल टॉवर के सामने प्यार का इजहार कर रहे हैं। एफिल टावर के सामने श्रीजिता और माइकल की सगाई की ये तस्वीरें काफी शानदार हैं। दोनों ने अपने इस खास लम्हे को इस खूबसूरत शहर में और भी खास बनाया। श्रीजिता को गोद में उठाए दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।
बता दे, श्रीजिता और माइकल एक-दूसरे को पिछले तीन साल से डेट कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते। इस बात में तो कोई भी शक नहीं हैं कि श्रीजिता और माइकल की इन तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई उनकी शादी का ब्रेसब्री से इंतजार करेगा।