Splitsvilla कंटेस्टेंट Hiba Trabelssi इंडिया आने पर हुई ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार, अब छलका दर्द! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Splitsvilla कंटेस्टेंट Hiba Trabelssi इंडिया आने पर हुई ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार, अब छलका दर्द!

हिबा ने हाल ही में स्प्लिट्सविला 14 में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री ली और इस दौरान खुलासा किया

स्प्लिट्सविला का लेटेस्ट सीजन कई वजहों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में इस बार काफी कुछ ऐसा हो रहा है जिसकी वजह से लोग इस शो से काफी जुड़े हुए हैं। हाल ही में इस शो में एक ऐसा खुलासा हुआ जिसके बाद वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो के होस्ट भी हैरान रह गए। दरअसल, अब एक कंटेस्टेंट ने अपनी दर्दनाक कहानी स्प्लिट्सविला 14 में सुनाई। ये कहानी ऐसी थी कि हर किसी का दिल रो उठा। 
आपको बता दें, अब शो में अपना दर्द बयां करने वाली कंटेस्टेंट हैं Hiba Trabelssi, जिनकी बातें सुनकर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। हिबा ने बताया कि कैसे भारत आने के बाद उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा और उनके साथ कैसे खौफनाक घटनाएं हुई। दरअसल, हिबा फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा रखती हैं और पेशे से वो एक मॉडल हैं। इतना ही नहीं वो एक फिल्म में कैटरीना कैफ की बॉडी डबल के रूप में भी काम कर चुकी हैं। 
1673245563 9ef5349609632
वहीं, हिबा ने हाल ही में स्प्लिट्सविला 14 में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री ली और इस दौरान खुलासा किया कि वो ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो गईं थी। उन्होंने बताया कि उन्हें किडनैप कर लिया गया था, जिसके बाद उन्हें एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया गया। 3 दिनों तक उन्हें ना तो खाना दिया गया ना पानी। इस दौरान उन्हें ऐसा लगा जैसे ये उनकी जिंदगी का अंत है। 

हिबा ने कहा, ‘जब अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने के लिए मैं पहली बार इंडिया आई तो एक बहुत बड़े स्कैम का शिकार हो गई। वो वक्त मेरे लिए ब्रेकडाउन मोमेंट था। मैं ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो चुकी थी, जिसकी मुझे भनक तक नहीं लगी। ये मेरी जिंदगी का सबसे डरावना समय था, जिस इंसान पर सबसे ज्यादा भरोसा किया उसी ने मेरा विश्वास तोड़ दिया। मेरे साथ धोखा किया।’

1673245579 hiba trabelssi 96842863
हिबा ने आगे कहा, ‘मेरे साथ जानवरों की तरह बर्ताव किया गया। मुझे किडनैप किया गया और बिना खाना-पानी के 3 दिन तक कमरे में बंद रखा गया। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। कोशिश की और उस बुरे सपने से निकल आई। मैं उस घटना से बुरी तरह से डर गई थी। लेकिन इसी घटना ने मुझे स्ट्रांग भी बनाया। इसका मेरे दिमाग और शरीर पर बहुत बुरा असर हुआ लेकिन फिर भी मैं आगे बढ़ी। मैं स्प्लिट्सविला में आने के बाद बहुत खुश हूं। मैंने जब शुरुआत की थी, बिना गॉडफादर के काम पाना बहुत मुश्किल था। मैं अपनी पूरी कोशिश कर रही हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि एक दिन मुझे कामयाबी जरूर मिलेगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।