राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिल्म 'मणिकर्णिका' देख हुए इम्प्रेस, कंगना को दिया खास तोहफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिल्म ‘मणिकर्णिका’ देख हुए इम्प्रेस, कंगना को दिया खास तोहफा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत और उनकी टीम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी टीम के साथ आने वाली फिल्म‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’देखी और इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बेहद ख़ुशी जाहिर की।

फिल्म‘मणिकर्णिका स्पेशल स्क्रीनिंग

यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित है जो 1857 में भारत में अंग्रेजों के शासन के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व कर रही थी। श्री कोविंद के साथ फिल्म देखने वालों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी, वाणिज्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री विजय गोयल शामिल थे।

फिल्म‘मणिकर्णिका स्पेशल स्क्रीनिंग

कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान बेहद खूबसूरत गोल्डन आइवरी रंग की सारी पहने हुए दिखी और राष्ट्रपति से मिलने की ख़ुशी उनके और उनकी टीम के चहरे पर साफ झलक रही थी।

फिल्म‘मणिकर्णिका स्पेशल स्क्रीनिंग

इस स्क्रीनिंग के बाद कंगना रनौत ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का शुक्रिया अदा किया और साथ ही अन्य सम्मानित नेतागणों का भी धन्यवाद दिया। इस मुलाकात में कंगना और राष्ट्रपति जी की तरफ से एक खास तोहफा भी मिला।

फिल्म‘मणिकर्णिका स्पेशल स्क्रीनिंग

फिल्म के संवाद लेखक एवं गीतकार प्रसून जोशी ने बातचीत में कहा, ‘‘मैं आश्चर्यचकित हूं कि इतने वर्षों में रानी लक्ष्मीबाई पर कोई फिल्म नहीं बनी जो हमारे देश के इतिहास की वीरांगना थी। रानी लक्ष्मीबाई पर कई फिल्में बननी चाहिए थी।’’

फिल्म‘मणिकर्णिका स्पेशल स्क्रीनिंग

उन्होंने कहा,‘‘जब मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया तो मैंने सोचा कि यह कुछ इस तरह की है जो मुझे अवश्य करनी चाहिए, लिहाजा मैं फिल्म का संवाद लिखने के लिए तुरंत तैयार हो गया। मैं खुश हूं कि हम लोगों ने साथ मिलकर इस फिल्म को पूरा किया।‘’ श्री आडवाणी ने कहा कि उन्होंने फिल्म को बहुत अधिक पसंद किया।

फिल्म‘मणिकर्णिका स्पेशल स्क्रीनिंग

मणिकर्णिका की मुख्य भूमिका निभाने वाली कंगना, फिल्म निर्देशक राधा कृष्ण जगरलामुडी के साथ मौजूद थीं। फिल्म का निर्माण जी इंटरटेनमेंट और कमल जैन ने किया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म में पर्दे के पीछे से संवाद दिया है।

#Me Too : राजकुमार हिरानी पर फुकरे की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने दिया बड़ा बयान !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।