बॉलीवुड के किस हीरो के साथ होने जा रहा है साउथ की सुपस्टार सामंथा रुथ प्रभु का बॉलीवुड डेब्यू ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के किस हीरो के साथ होने जा रहा है साउथ की सुपस्टार सामंथा रुथ प्रभु का बॉलीवुड डेब्यू ?

सामंथा के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबर पर सबकी निगाहें टिकी हुई है । हर कोई यह

सामंथा रुथ प्रभु
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में क्या जगह रखती है
, यह कोई कहने वाली
बात नहीं है ।साउथ की फिल्म इंडस्ट्री
में सामंथा रुथ प्रभु एक मशहूर नाम है । सामंथा साउथ की कई फिल्मों में तो अपनी कमाल
की अदाकारी और दिलकश अदाओं से लोगों को दिवाना बना ही चुकी है , लेकिन अब सामंथा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही है
। सामंथा के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबर से उनके फैंस की खुशी मानों सातवें
आसमान पर पहुंच चुकी है ।

1657091871 samantha ruth prabhu looks resplendent in a black yellow striped saree worth rs.32800 for sadhguru’s save soil event 2

सामंथा के बॉलीवुड
में डेब्यू करने की खबर पर सबकी निगाहें टिकी हुई है । हर कोई यह जानना चाहता है कि
आखिर वो कौन की फिल्म होगी , जिसके जरिए सामंथा बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने
वाली है । हालांकि इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है कि आखिर सामंथा की पहली बॉलीवुड
डेब्यू फिल्म कौन सी होने वाली है ।

1657091919 5e3c3ad5cb572b7fd22170d9ad2d1122

सामंथा का किस फिल्म से  बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू  होने वाला है , यह बात तो अभी तक सामने नहीं आई
है , लेकिन सामंथा इस फिल्म में बॉलीवुड के किस हैंडसम हंक के साथ रोमांस फरमाती दिखेगी , इस
बात का खुलासा फिलहाल हो गया है । रिपोर्ट्स की मानें , तो सामंथा अपनी पहली बॉलीवुड
फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करती नजर आ सकती है ।

 1657092340 ayushmann khurrana unfortunate that lgbtq community is invisible in our society ians interview 002

आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड के ऐसे एक्टर में से एक है जो एक्सपेरिमेंटल फिल्में करने के लिए मशहूर है
। आयुष्मान खुराना के अब तक के फिल्मी करियर पर नजर डाले तो आयुष्मान ने ज्य़ादातर
ऐसा फिल्मों में काम किया है , जो थोड़ी हटकर होती है और जिनमें एक काफी स्ट्रॉग
मेसेज होता है । बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ
प्रभु पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे है । दोनों को एक साथ फिल्म में देखना
दर्शकों के लिए वाकई दिलचस्प रहने वाला है ।

 1657092187 12234

रिपोर्ट्स की
मानें तो फिल्म निर्माता दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्मस के बैनर तले बनने वाली
फिल्म से साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु जल्दी ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली है । यह मूवी एक सस्पेंस थ्रिलर होगी।
सूत्रों के मुताबिक , फिल्म निर्माता और मेकर्स फिल्म की शूटिंग के लिए शिड्यूल तैयार
कर रहे हैं।  माना जा रहा है कि सामंथा और आयुष्मान खुराना
स्टारर यह फिल्म साल
2023 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।