कन्नड़ सुपरस्टार यश ने रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू कर दी है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म में यश ‘रावण’ की भूमिका में नजर आएंगे। ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी। रणबीर और साई पल्लवी पहले ही मुंबई में अपने हिस्से की शूटिंग कर चुके हैं। अब यश ने भी अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, यश 21 फरवरी को शूटिंग के सेट पर पहुंचे और उन्होंने दो दिन के कॉस्ट्यूम ट्रायल के बाद शूटिंग शुरू की। फिलहाल, उनकी शूटिंग का फोकस युद्ध के दृश्यों पर है, जिसे मुंबई के अक्सा बीच पर फिल्माया जाएगा। इसके बाद फिल्म की आगे की शूटिंग दहिसर के एक स्टूडियो में होगी।
यश ने शुरू की ‘रामायण’ की शूटिंग
रिपोर्ट के अनुसार इन सीन्स को ग्रीन क्रोमा और रियल ग्राउंड पर शूट किए गए सीन्स को मिलाकर तैयार किया जाएगा. ‘रामायण’ में भारी वीएफएक्स का काम भी शामिल होगा. इस शूटिंग शेड्यूल के लिए रणबीर की मौजूदगी की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन सीन्स में राम-रावण का आमना-सामना नहीं दिखाया जाएगा. इस सीन्स के लिए यश के साथ जिन-जिन एक्टर्स की जरूरत है, उन सभी ने भी इसकी शूटिंग शुरू कर दी है.
अप्रैल तक खत्म हो जाएगी ‘रामायण’ की शूटिंग
‘रामायण’ की पहले इंस्टोलमेंट को दो पार्ट में डिजाइन किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि पहले पार्ट की शूटिंग अप्रैल तक पूरी हो जाएगी. ‘रामायण’ अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. वहीं इसका दूसरा पार्ट साल 2027 की दिवाली पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है. भगवान हुनमान के किरदार को सनी देओल निभाते हुए नजर आएंगे.