साउथ सुपरस्टार Mohanlal की फिल्म 'मॉन्स्टर' पर गहराया संकट, इन देशों में फिल्म को किया गया बैन! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ सुपरस्टार Mohanlal की फिल्म ‘मॉन्स्टर’ पर गहराया संकट, इन देशों में फिल्म को किया गया बैन!

बता दें कि ‘दृश्यम’ और ‘लूसिफर’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मोहनलाल ‘मॉन्स्टर’ में

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल 21 अक्टूबर को
बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म
मॉन्स्टर से दस्तक देने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर को
दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। बता दें कि
दृश्यमऔर लूसिफर जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मोहनलाल
मॉन्स्टर में सिख की भूमिका में नजर
आ रहे हैं। मोहनलाल के फैंस इस बात काफी एक्साइटेड है कि वो फिल्म में एक सिख
व्यक्ति के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 21 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही
है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म की टीम को बड़ा झटका लगा है।

1666074182 mohanlal1665721603385

मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म मॉन्स्टर को लेकर फैंस काफी
एक्साईटेड है। फिल्म के ट्रेलर में एक ऐसी कहानी दिख रही है जिसमें दमदार थ्रिलर
होने की उम्मीद की जा रही है। ट्रेलर में मोहनलाल दाढ़ी-मूछों के साथ पगड़ी में
दिखाई दे रहे हैं। उनके किरदार का नाम लकी सिंह है। साउथ सिनेमा में बहुत ही कम फिल्मों
में सिख किरदार दिखाया जाता है। जिसकी एक बड़ी वजह से उसके आसपास का परिवेश भी है।
इस वजह से भी फैंस काफी एक्साईटेड है।

फिल्म रिलीज से पहले ही एक बड़ी परेशानी में फंस गई है। दरअसल में फिल्म को कई
देशों में बैन कर दिया गया है। जी हां, फिल्म को
21 अक्टूबर
को दुनियाभर में हजारों स्क्रीन्स पर रिलीज
की जा रही है। लेकिन फिल्म में LGBTQ कॉन्टेंट होने की वजह से इसे कई देशों में बैन कर दिया
गया है। इन देशों में गोल्फ
कंट्रीज शामिल हैं।

1666074308 feyho hagaablqy

आपको बता दें कि गोल्फ कंट्रीज उन देशों को कहा
जाता है जो
देश अरब सागर के आसपास हैं। इन देशों में इराक,
ईरान, सऊदी अरब, कुवैत,
कतर, यूएई आदि कई अरेबियन देश शामिल है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मॉन्स्टरके मेकर्स ने फिल्म के री-इवैल्यूएशन को लिए सेसंर बोर्ड से अपील की है। 

1666074237 msmgbgckw 1666070759381

अगर सेंसर
बोर्ड से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला तो
मॉन्स्टर
 21
अक्टूबर को नहीं बल्कि अगले हफ्ते या सही समय देखकर रिलीज कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।