साउथ स्टार सिद्धार्थ के माता पिता को एयरपोर्ट पर हुई परेशानी, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर स्टाफ की लगा दी क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ स्टार सिद्धार्थ के माता पिता को एयरपोर्ट पर हुई परेशानी, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर स्टाफ की लगा दी क्लास

साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में रहते है, लेकिन इस बार

सिद्धार्थ साउथ फिल्म इंडस्ट्री
के जाने माने कलाकार है, जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों के जरिए हिंदी सिनेमा के
दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई। सिद्धार्थ को फिल्म
रंग दे बसंती में देखा गया था
जिसमें उनके काम की जमकर तारीफ हुई। हाल ही में सिद्धार्थ का नाम चर्चा में बना
हुआ है क्योंकि वो एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे
है।

1672213506 283052486 576002047180198 3335216353341450143 n

साउथ सिनेमा के मशहूर
एक्टर सिद्धार्थ अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में रहते है, लेकिन इस बार
तो उन्होंने एयरपोर्ट ऑथोरिटीज पर आरोप लगाया है, जिस कारण से उनका नाम चर्चा में
बना हुआ है। दरअसल सिद्धार्थ ने तमिलनाडु के मुदरै एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों पर
आरोप लगाया कि उन्होंने उनके माता-पिता को परेशान किया है।

1672213516 latets post

ये शिकायत करते
हुए सिद्धार्थ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम
स्टोरी पर पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ लिखते है
, ‘ एयरपोर्ट के
सुरक्षा कर्मियों ने उनके माता-पिता को 20 मिनट परेशान किया। इसके अलावा उन्होंने
उनको बैग से सिक्के निकालने को कहा और इंग्लिश में बात करने का अनुरोध करने के बाद
भी उनसे हिंदी में बात करते रहे।

1672213527 224515389 545268109931423 5018861537548012924 n

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन्होंने सीआरपीएफ और केंद्रीय
रिजर्व पुलिस बल के खिलाफ आरोप लगाए है और इस कारण से उनका नाम लाइमलाइट में बना
हुआ है। सिद्धार्थ का ये पोस्ट भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
जिसमें उन्होंने अपने पैरेंट्स को एयरपोर्ट पर होने वाली दिक्कतों का जिक्र किया
है।

1672213538 indian film

सिद्धार्थ के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सिद्धार्थ फिल्म
इंडियन 2 में नजर आने वाले है। ये फिल्म साल 1996 में आई कमल हसन की
फिल्म का सीक्वल है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ साथ काजल अग्रवाल नजर आने वाली
है। इस फिल्म का इंतजार लोगों को लंबे समय से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।