Summers में South Actress के स्टाइलिश ब्लाउज़ आपके लिए होंगे एकदम Perfect - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Summers में South Actress के स्टाइलिश ब्लाउज़ आपके लिए होंगे एकदम Perfect

तमन्ना और श्रेया के ब्लाउज़ डिज़ाइन्स से सजाएं अपनी वॉर्डरोब

download 55

गर्मियों में कीर्ति सुरेश का ये फ्लोरल साड़ी लुक आपको बेहद सुंदर दिखा सकता है।

download 54

इसमें वी-नेकलाइन के साथ उन्होंने हॉल्टर-स्टाइल ब्लाउज़ पहना है।

download 56

सामंथा ने इसमें नेट फिनिश वाली ब्लश पिंक साड़ी में सेंटर स्टेज ब्लाउज़ पहना है।

download 57

आप भी एक्ट्रेस की तरह ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं, जो कॉकटेल इवेंट और रिसेप्शन के लिए परफेक्ट रहेगा।

तमन्ना का ये हाई नेकलाइन और स्ट्रैप डिटेलिंग वाला कट-आउट ब्लाउज़ आपको भी उनके तरह फैशनेबल दिखा सकता है।

tamanna 1

Source : Social Mediaइसके साथ एक्ट्रेस ने तरुण तहिलियानी की हरे रंग की साड़ी पहनी है।

476087993 18030054326627678 2882419472836304843 n

श्रेया सरन ने इसमें धारीदार साड़ी पहनी है, जो उन्हें ग्लैमरस दिखा रही है।

475962983 18030054296627678 462257096788575048 n

इस साड़ी के साथ श्रेया ने यू-नेकलाइन और स्लीवलेस कट ब्लाउज़ कैरी किया है।

Day 2 of Navratri is all about elegance Who wore the green saree better AditiRaoHydari or Ras

रश्मिका के इस स्लीवलेस ब्लाउज़ में स्वीटहार्ट नेकलाइन है, जिस पर सोने और चांदी के धागों से फूलों का वर्क किया गया है।

Day 2 of Navratri is all about elegance Who wore the green saree better AditiRaoHydari or Ras

इसको तोरानी ने डिज़ाइन किया है, जिसे आप भी रीक्रिएट कर अपने लुक को क्लासी बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।