गर्मियों में कीर्ति सुरेश का ये फ्लोरल साड़ी लुक आपको बेहद सुंदर दिखा सकता है।
इसमें वी-नेकलाइन के साथ उन्होंने हॉल्टर-स्टाइल ब्लाउज़ पहना है।
सामंथा ने इसमें नेट फिनिश वाली ब्लश पिंक साड़ी में सेंटर स्टेज ब्लाउज़ पहना है।
आप भी एक्ट्रेस की तरह ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं, जो कॉकटेल इवेंट और रिसेप्शन के लिए परफेक्ट रहेगा।
तमन्ना का ये हाई नेकलाइन और स्ट्रैप डिटेलिंग वाला कट-आउट ब्लाउज़ आपको भी उनके तरह फैशनेबल दिखा सकता है।
Source : Social Mediaइसके साथ एक्ट्रेस ने तरुण तहिलियानी की हरे रंग की साड़ी पहनी है।
श्रेया सरन ने इसमें धारीदार साड़ी पहनी है, जो उन्हें ग्लैमरस दिखा रही है।
इस साड़ी के साथ श्रेया ने यू-नेकलाइन और स्लीवलेस कट ब्लाउज़ कैरी किया है।
रश्मिका के इस स्लीवलेस ब्लाउज़ में स्वीटहार्ट नेकलाइन है, जिस पर सोने और चांदी के धागों से फूलों का वर्क किया गया है।
इसको तोरानी ने डिज़ाइन किया है, जिसे आप भी रीक्रिएट कर अपने लुक को क्लासी बना सकते हैं।