एक्ट्रेस महालक्ष्मी शंकर तमिल फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं। हालांकि जो लोग एक्ट्रेस को नहीं जानते थे वो भी उनकी दूसरी शादी के बाद जान गए हैं। एक्ट्रेस अपनी दूसरी शादी के बाद पहले से ज्यादा मशहूर हो गई हैं। एक्ट्रेस अपनी शादी से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने फिल्म डायरेक्टर रविंद्र चंद्रशेखरन से दूसरी शादी की थी। एक्ट्रेस की दूसरी शादी के बाद से वो सुर्खियों में बनी रहती हैं और सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी हर एक पोस्ट पर पैनी नजर रखते हैं। शादी के बाद से कपल को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है लेकिन ये कपल शादी के बाद काफी खुश है।
महालक्ष्मी और रविंद्र दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं। जहां महालक्ष्मी अपनी खूबसूरती के लिए जानी-जाती हैं। वहीं उनके पति रविद्र को उनके बढ़े वजन के लिए ट्रोल किया जाता है। डायरेक्टर रविंद्र भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करते हैं।
रविंद्र खाने के शौकिन हैं और वो अक्सर एक से बढ़कर एक खाने की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं। डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके सामने काफी सारा खाना रखा हुआ दिख रहा था। उनके सामने रखे खाने में सबसे ज्यादा अलग-अलग तरह के फल नजर आ रहे थे।
फोटो में उन्होंने हाथ में जूस भी पकड़ा हुआ था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि “मैं बीमार हूं तो डायटिंग पर हूं।” ऐसे में रविंद्र तरबूज, अमरुद, नाशपाती, सेब, आम और अंगूर खा रहे हैं। इसी के साथ वो अपने खाने में जूस और शेक भी लेे रहे हैं और उन्होंने शेक पीते हुए अपनी एक फोटो भी पोस्ट की थी।
इसके अलावा कपल की एक दूसरी फोटो भी खूब वायरल हुई थी जिसमें दोनों कार के अंदर बिरयानी का लुफ्त लेते दिख रहे थे। रविंद्र ने अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो किसी होटल मे फ्राइड राइस खाते दिख रहे थे। इंस्टा पोस्ट को देखकर लगता है कि रविंद्र को राइस खाना काफी पसंद है और इसलिए वो बिरयानी के शौकीन हैं।
महालक्ष्मी के पति की एक फोटो जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी उसमें वो मशहूर बाहुबली थाली खाते दिख रहे थे। इस बाहुबली थाली में 70 से ज्यादा व्यंजन होते हैं। एक्ट्रेस जहां बिल्कुल फिट रहती है और अपने खाने का ख्याल रखती हैं। वहीं उनके पति खाने के सबसे बड़े शौकीन है और उनकी हर पोस्ट में उनका खाने को लेकर प्यार भी देखने को मिल ही जाता है।