साउथ एक्ट्रेस ने सीने पर बनवाया Pawan Kalyan के नाम का टैटू, ग्लैमरस अदांज में किया फ्लांट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ एक्ट्रेस ने सीने पर बनवाया Pawan Kalyan के नाम का टैटू, ग्लैमरस अदांज में किया फ्लांट

एक्टर की पापुलैरिटी सिर्फ फैंस के बीच में ही नहीं है बल्कि साउथ एक्ट्रेसेस भी पवन के लिए

साउथ एक्टर पवन कल्याण की पाप्युलैरिटी जग जाहिर है। पवन कल्याण को साउथ इंडस्ट्री में पॉवर स्टार कहा जाता है। पवन कल्याण मेगास्टार चिरंजीवी के भाई है। फिल्मों के साथ-साथ पवन राजनीति में भी काफी एक्टिव है। एक्टर की पापुलैरिटी सिर्फ फैंस के बीच में ही नहीं है बल्कि साउथ एक्ट्रेसेस भी पवन के लिए पागल है। जी हां, साउथ इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय एक्ट्रेस पवन कल्याण के लिए इस कदर पागल है कि उन्होंने सीने पर एक्टर के नाम की टैटू करा रखा है। इस एक्ट्रेस ने कई मौकों पर पवन के लिए अपनी दीवानगी जाहिर की है।
1667288230 89816547 (1)
मैं बात कर रही साउथ एक्ट्रेस आशु रेड्डी की। आशु रेड्डी बहुत सी साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी है। हालांकि एक्ट्रेस अभी तक किसी दमदार रोल में नजर आ सकी है। बता दें कि आशु को साउथ इंडस्ट्री में जूनियर समांथा भी कहा जाता है। दरअसल में उनके फैंस का मानना है कि आशु समांथा की तरह ही दिखती है। आशु साउथ बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है।
1667288266 313075872 149176981177335 4051385590170138913 n
हाल ही में आशु रेड्डी पेरिस घूमने गई थी। एक्ट्रेस ने वेकेशन की कई फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन्ही तस्वीरों में वो अपने सीने पर पवन कल्याण के नाम का टैटू भी फ्लांट करते दिखी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जिन तस्वीरों को पोस्ट किया है। उसमें वो काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही है।

आशु ने ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस में जमकर पोज दिए है। इन तस्वीरों में वो एफिल टॉवर के साथ भी पोज करते दिख रही है। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं। फैंस उनकी तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इन्हीं तस्वीरों में वो साइड पोज करते हुए अपने सीने पर पवन कल्याण के नाम का टैटू के साथ भी पोज करते दिखी। एक्ट्रेस क ग्लैमरस फोटोज को देख फैंस आंहें भरने लगे हैं।

1667288334 291097663 721177985603190 766746737597999119 n
बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस ने कई तस्वीरों में अपने टैटू को फ्लांट किया है। इसके साथ ही कई मौकों पर उन्होंने पॉवर स्टार के लिए अपने प्यार को भी जाहिर किया है। फिलहाल एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।