साउथ के मशहूर एक्टर Nagarjuna की बहू की खूबसूरती देख आप भी हो जायेंगे इनके दीवाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ के मशहूर एक्टर Nagarjuna की बहू की खूबसूरती देख आप भी हो जायेंगे इनके दीवाने

साउथ के मशहूर सुपरस्टार Nagarjuna को तो आप सभी जानते ही होंगे। इनका पूरा नाम अक्किनेनी नागार्जुन है।

साउथ के मशहूर सुपरस्टार Nagarjuna को तो आप सभी जानते ही होंगे। इनका पूरा नाम अक्किनेनी नागार्जुन है। बता दें कि नागार्जुन एक भारतीय फिल्म अभिनेता और निर्माता हैं इनका जन्म मद्रास में हुआ। इतना ही नहीं नागार्जुन साउथ में अपने आप में एक ब्रांड है। इनके काफी लोग दीवाने हैं।

nag

Nagarjuna ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है जिन फिल्मों में मुख्य शिवा और विक्की दादा है इन दोनों फिल्मों ने हंगमा मचा रखा है। इन दो फिल्मों की वजह से इनका नाम मशहूर हो गया था।

samantha 29 5 18 2

अभिनेता नागा चैतन्य की पत्नी है बेहद खूबसूरत

 Nagarjuna के बेटे नागा चैतन्य भी एक अभिनेता है चैतन्य भी अपने पिता की ही तरह हेंडसम और स्मार्ट है और इनकी पत्नी भी काफी बोल्ड और सुंदर है चैतन्य की पत्नी का नाम सामंथा रुथ प्रभु है जो कि एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सामंथा रुथ प्रभु के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं जो देखने में बहुत ही खूबसूरत और बोल्ड नजर आती है।

PSX 20180430 060001

तमिल की मशहूर अभिनेत्री और  Nagarjuna की होने वाली बहू समांथा रुथ प्रभु इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभी कुछ समय पहले ही इस स्टार ने JFW नाम की मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है। फोटोशूट में समांथा बहुत हॉट लुक में नजर आ रहीं हैं।

samantha 29 5 18

समांथा रुथ प्रभु तेलुगु और तमिल फिल्मों की एक अभिनेत्री और मॉडल भी है सामंथा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को चेन्नई तमिल नाडु भारत में हुआ था।

samantha 29 5 18 1

आपको बता दें कि इन्होने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म “ये माया चेसवा” से किया था उसके पश्चात उन्होंने इन्होने काफी फिल्मों में अपना अभिनय किया जिसके लिए सामंथा रुथ प्रभु को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार-दक्षिण हासिल किया था।

Samantha Ruth Prabhu 29 05 2018 e1527601461884

सामंथा रुथ प्रभु ने तेलुगू सिनेमा में बहुत सी हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं जिसके लिए सामंथा रुथ प्रभु को सर्वश्रेष्ठ तेलुगू अभिनेत्री फिल्मफेयर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेत्री फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त करने वाली दूसरी अभिनेत्री बन गई ।

2018 4image 11 49 019638000samantharuthprabhuoffl. ll

समांथा साल 2012 में आई फिल्म ‘मक्खी’ में दिख चुकी हैं। इस फिल्म को ‘बाहुबली’ के निर्देशक एसएस राजामौली ने निर्देशित किया था।

DfeuJumUcAAlLCs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।