साउथ एक्टर Ajith की फिल्म को Salman Khan ने किया कॉपी! ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्टोरी हुई लीक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ एक्टर Ajith की फिल्म को Salman Khan ने किया कॉपी! ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्टोरी हुई लीक

हाल ही में सलमान खान ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर को पोस्ट किया था। तस्वीर में

सलमान खान की फिल्म किसी
का भाई किसी की जान को सभी को बेसब्री से इंतजार है। फैंस भाईजान को बड़े पर्दे पर
देखने के लिए बेकरार है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। लेकिन इस बीच में  सलमान फैंस को सेट से तस्वीरें पोस्ट कर अपटेड
देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर को पोस्ट
किया था। तस्वीर में सलमान खान के साथ बाक्सर विजेंद्र सिंह, जस्सी गिल, राधव जुयाल
और सिद्धार्थ निगम भी नजर आ रहे हैं। सलमान ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए बॉक्सर
विजेंद्र सिंह के जन्मदिन की बधाई दी। वहीं, ये तस्वीर देखने के बाद सोशल मीडिया
पर लोग सलमान की फिल्म को साउथ की कॉपी बता रहे हैं।

1667125039 salman khan party canva

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर फैंस में काफी बज
बना हुआ है। आए दिन फिल्म में स्टार्स की एंट्री की खबर सुन फैंस में एक्साइटमेंट
काफी बढ़ गया है। अब सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट
दिया है। भाईजान ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें
ओलंपिक मेडल विनर बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी
दिखाई दे रहे हैं। बॉक्सर के
37वें जन्मदिन पर
सलमान ने फैंस को ये सरप्राइज दिया है।

1667125078 resize 10 2

वहीं, सोशल मीडिया पर ये
तस्वीर आग की तरह वायरल होने लगी। तस्वीर देख जहां कुछ लोग एक्साईटेड नजर आए तो
वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को साउथ फिल्म की कॉपी बता दिया है। जी हां, एक सोशल
मीडिया यूजर की मानें तो सलमान की ये फिल्म साउथ एक्टर अजित कुमार की फिल्म वीरम
का कॉपी है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो सलमान की फिल्म रिलीज होने के
बाद ही पता चलेगा।

1667125293 06 veeram blockbuster 03

बता दें कि तस्वीर में सलमान
के साथ जस्सी गिल, राधव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और बॉक्सर विजेंद्र को साथ देख सोशल
मीडिया यूजर्स की ये थ्योरी सामने आई है। दरअसल में अजित कुमार की फिल्म वीरम में 5
भाईयों की कहानी दिखाई गई है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने तो
यहां तक बता दिया है कि फिल्म में शहनाज गिल सिंगर जस्सी गिल के अपोजिट दिखाई देंगी।
अब इस बात में कितनी सच्चाई ये जानने के लिए हमें 23 अप्रैल 2023 तक इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि इसी दिन फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।