बिग बॉस 16 फेम Gautam Vij का लेटेस्ट फोटोशूट देख लोगों ने लिए मजे, बोले- सौंदर्या 2.0 लग रहे हो ब्रो... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 16 फेम Gautam Vij का लेटेस्ट फोटोशूट देख लोगों ने लिए मजे, बोले- सौंदर्या 2.0 लग रहे हो ब्रो…

‘नामकरण’ एक्टर गौतम विज बिग बॉस 16 में नजर आए थे। कुछ हफ्ते रहने के बाद ये बेघर

टीवी इंडस्ट्री के ऋतिक रोशन कहे जाने वाले अभिनेता गौतम विज हाल ही में बिग बॉस 16 में नजर आए थे। हालांकि कुछ हफ्ते रहने के बाद गौतम बिग बॉस के घर से बेघर हो गए थे। बिग बॉस के आउट होने के बाद अब एक बार फिर गौतम विज सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गौतम ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की है जिसे देखने के बाद लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं।
1670390965 317493091 450798203690669 8861111425087297384 n
गौतम विज ने इंस्टाग्राम पर अपने किलिंग फोटोशूट की झलक फैंस के साथ शेयर की है। अपने लेटेस्ट फोटोशूट में एक्टर डार्क-इनटेंस मोड में दिखाई दे रहे हैं। बिखरे बाल और लेपर्ड प्रिंड जैकेट में क्लीवेज दिखाते हुए वह काफी कूल लग रहे हैं। अपने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए एक्टर ने मेकअप भी किया हुआ है उन्होंने ने आंखों पर आईलाइनर भी लगाया हुआ है जिसे लेकर लोग उनकी चुटकी ले रहे हैं।

गौतम विज की पोस्ट पर जहां फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो वहीं नेटिजन्स मजेदार कॉमेंट कर एक्टर का मजाक उड़ा रहे है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- बस लिपस्टिक की कमी है। दूसरे यूजर ने कहा-लड़के लाइनर भी लगाते हैं भाई। तीसरे यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- सौंदर्या की आईलाइनर गौतम ने बिग बॉस के घर से चुरा ली है। एक अन्य यूजर ने लिखा- सौंदर्या 2.0 लग रहे हो।
1670390985 screenshot 1
1670390991 screenshot 2
1670390995 screenshot 3
1670391000 screenshot 4
1670391006 screenshot 12
1670391011 screenshot 11
1670391016 screenshot 10
1670391021 screenshot 9
1670391026 screenshot 8
1670391033 screenshot 7
1670391038 screenshot 6
1670391054 screenshot 5
हालांकि जहां लोग एक्टर के फोटोशूट का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं फैंस अपने पसंदीदा एक्टर के सपोर्ट में भी उतर आए हैं। एक ने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये 2022 है, जहां लोग मेकअप और जेंडर पर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा- जो भी इनके लुक्स और मेकअप पर कमेंट कर रहे हैं, उनको बता दूं कि ये उनकी जॉब है। वह अपनी नौकरी कर रहे हैं। आपके लिए अच्छा होगा कि कोई नौकरी आप भी ढूंढ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।