Sophie Choudry Photos: ब्लू लहंगे में सोफी चौधरी का स्टनिंग अंदाज, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sophie Choudry Photos: ब्लू लहंगे में सोफी चौधरी का स्टनिंग अंदाज, देखें तस्वीरें

सोफी चौधरी ने ब्लू लहंगे में ढाया कहर, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपनी सिंगिंग से भी लोगों का दिल जीता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उनकी हॉटनेस देख फैंस दंग रह गए हैं।

sophiechoudry17311312093497304526632564389564085448

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं।

sophiechoudry17311312093497304526716610883564085448

एक्ट्रेस सोफी ने ना अपनी एक्टिंग से बल्कि सिंगिंग से भी लोगों के दिल पर राज किया है।

sophiechoudry17311312093497304526708030583564085448

अब हाल ही में एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

sophiechoudry17311312093497304526515126586564085448

एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी हमेशा अपने फैशन स्टेटमेंट्स से फैंस का सारा ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। उनका हर एक लुक इंटरनेट पर आते ही तबाही मचाने लगता है।

sophiechoudry17311312093497304526615881335564085448

सोफी चौधरी के लेटेस्ट फोटोशूट में आप देख सकते हैं उन्होंने ब्लू कलर का सिंपल लहंगा पहना हुआ है, जिसमें उन्होंने ब्लू कलर का गोटेदार दुपट्टा कैरी किया है।

sophiechoudry17311312093497304526641092189564085448

गले में नेकलेस, कानों में इयररिंग्स और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

sophiechoudry17311312093497304526506787582564085448

बता दें कि एक्ट्रेस सोफी चौधरी अपने हर एक से सोशल मीडिया पर बवाल मचाती रहती हैं। उनका हर एक लुक इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल होने लगता है।

sophiechoudry17311312093497304526708101663564085448

सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी जबरदस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।