Sophie Choudry Photos: लेटेस्ट फोटोशूट में सोफी चौधरी ने दिखाया हॉट अंदाज, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sophie Choudry Photos: लेटेस्ट फोटोशूट में सोफी चौधरी ने दिखाया हॉट अंदाज, देखें तस्वीरें

सोफी चौधरी का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल, गोल्डन गाउन में दिखाया बोल्ड अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने कई गानों के लिए प्लेबैक सिंगिंग भी की है। उनका नाम बेस्ट मॉडल्स की लिस्ट में भी शामिल है। एक्ट्रेस भले ही 35 साल की हो गई हों, लेकिन वह आए दिन अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती हैं। हाल ही में उनके लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका अंदाज देख फैंस दंग रह गए हैं।

sophiechoudry17304657863491722553347645394564085448

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई गानों के लिए प्लेबैक सिंगिंग भी की है।

sophiechoudry17311312093497304526708030583564085448 1

एक्ट्रेस का नाम बेहतरीन मॉडल की लिस्ट में भी शामिल है। एक्ट्रेस भले ही 35 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आए दिन अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं।

sophiechoudry17307885663494430231118754100564085448

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में पोप सिंगर के तौर पर की थी। अब उनका नाम फिल्मी दुनिया की जानी-मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है।

sophiechoudry17300391333488143523632818176564085448

हाल ही में एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के बीच साझा की हैं।

sophiechoudry17315911543501162820946335986564085448

एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने गोल्डन कलर का रिवीलिंग गाउन पहना हुआ है, जिसमें वो कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देते हुए अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।

sophiechoudry17315911543501162820946145602564085448

बालों को ओपन कर के और साथ ही लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

sophiechoudry17303572853490812383688672752564085448

बता दें कि एक्ट्रेस सोफी चौधरी जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनके हर एक लुक पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हैं।

sophiechoudry17311312093497304526708101663564085448 1

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गॉर्जियस। दूसरे यूजर ने लिखा- ब्यूटीफुल. वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा- लवली। इसी तरह एक के बाद एक यूजर हार्ट और फायर इमोजी भेजकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।