6 फ्लॉप के बाद 7वीं फिल्म का पोस्टर देख Akshay Kumar पर भड़के लोग, बोले- टॉर्चर बंद करो... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

6 फ्लॉप के बाद 7वीं फिल्म का पोस्टर देख Akshay Kumar पर भड़के लोग, बोले- टॉर्चर बंद करो…

बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक 5 फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही हैं। इसी बीच अब एक्टर ने अपनी नई फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। अक्षय कुमार पिछले काफी टाइम से साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर तमिल फिल्म ‘सूरारई पोत्तरू’ की हिंदी रीमेक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
1679472197 image 78
सूर्या की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म ने शानदार कमाई भी की थी। ऐसे में अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार एक्टर सूर्या के रोल में दिखेंगे। अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट के साथ फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।
1679472208 1
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इसमें अक्षय का सिल्हूट (परछाई) दिखाई दे रही है। पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “हम टेक ऑफ के लिए रेडी हैं। प्रोडक्शन नंबर 27 (अनटाइटल्ड) 1 सितम्बर 2023 को दुनियाभर में रिलीज होगी।”
1679472237 337334079 226943016573941 6255518680354358433 n

खास बात ये है कि पोस्टर में अक्षय ने फिल्म की स्टारकास्ट मेंशन की है, जिनमें उनके अलावा परेश रावल और राधिका मदान शामिल हैं। साथ ही इस पर फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगरा और प्रोड्यूसर्स अरुणा भाटिया, ज्योतिका, सूर्या और विक्रम मल्होत्रा को भी क्रेडिट दिया गया है। अक्षय ने कहीं भी ये मेंशन नहीं किया है कि ये ‘सूरारई पोत्तरू’ की रीमेक है।

1679472319 whatsapp image 2023 03 22 at 13.34.31
1679472324 whatsapp image 2023 03 22 at 13.34.40
1679472330 whatsapp image 2023 03 22 at 13.34.50
1679472335 whatsapp image 2023 03 22 at 13.34.58
हालांकि इस एक्टर की इस पोस्ट के सामने आते ही इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरु कर दिया है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “भाई 10-20 साल का ब्रेक ले लो।” दूसरे यूजर ने कहा, “अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह तमिल फिल्म ‘सूरारई पोत्तरू’ की रीमेक होगी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अरे भाई एक-दो साल देकर ढंग से कोई एक अच्छी फिल्म बना लो, नहीं तो बंद करो। लोग थक गए हैं तुमको देख कर।” तो एक ने कहा, “बंद करो रीमेक।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।