जिया खान केस से क्लीन चिट मिलते ही 'बप्पा' का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक पहुंचे Sooraj Pancholi, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिया खान केस से क्लीन चिट मिलते ही ‘बप्पा’ का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक पहुंचे Sooraj Pancholi, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली जिया खान केस से बरी होने के बाद बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए

10 साल बाद जिया खान सुसाइड केस मामले में कोर्ट ने 28 अप्रैल को अपना अंतिम फैसला सुनाया। अदालत ने इस केस में मुख्य आरोपी बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। सालों से चल रहे इस केस में सूरज और उनकी फैमली को काफी कुछ झेलना पड़ा। 
1682838791 45366393 209507253280828 5107191323153054645 n
ऐसे में बेटे को कोर्ट से इस केस में क्लीन चिट मिलने के बाद पंचोली परिवार ने चैन की सांस ली। ऐसे में कोर्ट से बरी होते ही सूरज ने सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। सिद्धिविनायक मंदिर से एक्टर की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 
1682838903 pk
अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान के सुसाइड केस में निर्दोष साबित होने के बाद सूरज ने बप्पा का आशीर्वाद लिया। सामने आए वीडियो में एक्टर कैजुअल आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं और इस दौरान उनके हाथ में गणपति बप्पा की फोटो दिखाई दे रही है। वीडियो में सूरज अपने चाहने वालों के साथ फोटो क्लिक कराते भी दिख रहे हैं।
1682838965 ada
सूरज ने बड़े आराम से पैपराजी को भी पोज दिए। इस समय सूरज के फेस पर सुकून साफ नजर आ रहा है। वैसे एक्टर के मंदिर जाने की बात पहले ही सामने आ गई थी। एक्टर की मां जरीना वहाब ने बेटे के बरी होने पर कहा था कि मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। जरीना शुरुआत से ही अपने बेटे सूरज पंचोली के सपोर्ट में खड़ी थीं।

बता दें कि 3 जून 2013 को एक्ट्रेस जिया खान ने अपने फ्लैट के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस की मां राबिया ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस मामले में सूरज को करीब एक महीने तक जेल में  भी रहना पड़ा था। इस मामले की जांच के लिए कोर्ट सीबीआई को सौंप दिया गया था। इतने सालों बाद कोर्ट ने सूरज को सभी आरोपों से बरी कर दिया है।
1682839545 wqd
1682839551 qdqd
वर्क फ्रंट की बात करें तो सूरज पंचोली को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म हीरो से लॉन्च किया था। इस फिल्म में सूरज के साथ एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया भी नजर आई थी। इसके अलावा वो साल 2019 में आई सेटेलाइट शंकर और साल 2021 में आई टाइम टू डांस में नजर आए थे। मगर सूरज की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।