10 साल बाद जिया खान सुसाइड केस मामले में कोर्ट ने 28 अप्रैल को अपना अंतिम फैसला सुनाया। अदालत ने इस केस में मुख्य आरोपी बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। सालों से चल रहे इस केस में सूरज और उनकी फैमली को काफी कुछ झेलना पड़ा।
ऐसे में बेटे को कोर्ट से इस केस में क्लीन चिट मिलने के बाद पंचोली परिवार ने चैन की सांस ली। ऐसे में कोर्ट से बरी होते ही सूरज ने सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। सिद्धिविनायक मंदिर से एक्टर की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान के सुसाइड केस में निर्दोष साबित होने के बाद सूरज ने बप्पा का आशीर्वाद लिया। सामने आए वीडियो में एक्टर कैजुअल आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं और इस दौरान उनके हाथ में गणपति बप्पा की फोटो दिखाई दे रही है। वीडियो में सूरज अपने चाहने वालों के साथ फोटो क्लिक कराते भी दिख रहे हैं।
सूरज ने बड़े आराम से पैपराजी को भी पोज दिए। इस समय सूरज के फेस पर सुकून साफ नजर आ रहा है। वैसे एक्टर के मंदिर जाने की बात पहले ही सामने आ गई थी। एक्टर की मां जरीना वहाब ने बेटे के बरी होने पर कहा था कि मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। जरीना शुरुआत से ही अपने बेटे सूरज पंचोली के सपोर्ट में खड़ी थीं।
बता दें कि 3 जून 2013 को एक्ट्रेस जिया खान ने अपने फ्लैट के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस की मां राबिया ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस मामले में सूरज को करीब एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था। इस मामले की जांच के लिए कोर्ट सीबीआई को सौंप दिया गया था। इतने सालों बाद कोर्ट ने सूरज को सभी आरोपों से बरी कर दिया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सूरज पंचोली को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म हीरो से लॉन्च किया था। इस फिल्म में सूरज के साथ एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया भी नजर आई थी। इसके अलावा वो साल 2019 में आई सेटेलाइट शंकर और साल 2021 में आई टाइम टू डांस में नजर आए थे। मगर सूरज की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई।