कंगना रनौत के साथ अपने पिता आदित्य पंचोली के 'कथित रिश्ते' पर सूरज पंचोली का फूटा दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत के साथ अपने पिता आदित्य पंचोली के ‘कथित रिश्ते’ पर सूरज पंचोली का फूटा दर्द

अभिनेता सूरज पंचोली अथिया शेट्टी के साथ अपनी पिछली रिलीज़ फिल्म ‘हीरो’ में कुछ खा कमाल नहीं दिखा

अभिनेता सूरज पंचोली अथिया शेट्टी के साथ अपनी पिछली रिलीज़ फिल्म ‘हीरो’ में कुछ खा कमाल नहीं दिखा पाए थे पर अब जल्द ही वो अपनी आने वाली फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ से सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरने जा रहे है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और काफी पसंद भी किया जा रहा है। 
1573198713 400
पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद सूरज को अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए एक अदद हिट की तलाश है पर उनकी निजी जिंदगी में विवादों की कमी नहीं है। हाल ही  उनके पिता आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के बीच का विवाद सार्वजानिक रूप से बेहद तूल पकड़ चुका है। 
1573198722 402
जब सूरज से इस मामले पर सवाल किये गए तो उनका कहना था,  ये भले ही उनके परिवार से जुड़ा मामला है पर वो इससे दूर है। सूरज का कहना है, उन्होंने बचपन से अपना ज्यादातर समय अपने दादा दादी के साथ बिताया है। कंगना के साथ उनके पिता का अफेयर उनके माता-पिता के बीच का निजी मामला था और उन्होंने इसे सुलझा लिया है। 
1573198727 403
हालांकि सूरज पंचोली का ये भी कहना है कि वो इस विवाद से काफी नाखुश है और जो कुछ भी हुआ है, उसमे उन्हें भी काफी कुछ झेलना पड़ा है पर इस मामले में वो कोई मदद नहीं कर सकते। ये उनके माता पिता की जिंदगी से जुड़ा मामला है और उम्मीद है ये जल्द खत्म होगा। 
1573198734 404
सूरज पंचोली का कहना है,  उनकी मां जरीना वहाब उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। अभिनेता ने यह भी कहा कि वह पूरे परिवार की ताकत हैं और उनके पिता को यह पता है। 
1573198740 401
सूरज के अनुसार, हालांकि उनके पिता लंबे, तगड़े और आक्रामक हैं, लेकिन उनकी मां अब भी उनसे मजबूत हैं।बता दें आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने पहले कहा था कि आदित्य और कंगना साढ़े चार साल के रिश्ते में थे। 
1573198747 405
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सूरज पंचोली की अपकमिंग फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’  , में मेघा आकाश भी मुख्य भूमिका में होंगी। इरफान कमल के निर्देशन में बनी ये फिल्म 15 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।