सोनू सूद अब 1000 साइकिल बांटकर करेंगे स्कूली बच्चों की मदद, नेक काम में मिलेगा बहन का साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनू सूद अब 1000 साइकिल बांटकर करेंगे स्कूली बच्चों की मदद, नेक काम में मिलेगा बहन का साथ

खबर आ रही हैं कि एक्टर अपनी बहन मालविका सूद के साथ मिलकर एक नई सोच और पहल

बॉलीवुड के बाद रियल लाइफ में हीरो बनकर लोगो की मदद करने वाले सोनू सूद लोगो के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है। वो अक्सर जरूरतमंदों की मदद करने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आए संदेशों से लोगों की हर संभव मदद करते है और अपने फैंस से भी लोगों की मदद करने का आग्रह करते रहते हैं। अब खबर आ रही हैं कि एक्टर अपनी बहन मालविका सूद के साथ मिलकर एक नई सोच और पहल “मोगा दी धी” के साथ गरीबों की मदद करने के लिए वापस आ रहे हैं। 
1641295472 sonu sood pic 832281938 1589211767
खबर है कि सोनू शूद अपनी बहन मालविका सूद सच्चर संग मिलकर स्कूली छात्राओं के लिए 1000 साइकिल बांटेंगे। रिपोर्ट के अनुसार एक्टर अपनी बहन के एनजीओं की पहल मोगा दी धी (मोगा की बेटी) से जुड़े गए है और मंगलवार को ये भाई-बहन की जोड़ी इस पहल में मोगा के लगभग 40 गांव की मोगा की स्कूली छात्राओं, समाज सेविकाओं 1000 साइकिल बाटेंगी।
रिपोर्ट के अनुसार एक्टर सोनू सूद ने कहा, स्कूल और घर के बीच की दूरी वास्त में लंबी है, जिससे छात्रों को काफी ठंड में स्कूल जाने में परेशानी होती है। इसी लिए उनकी मदद करने के लिए हमारा उद्देश्य कक्षा से योग्य छात्राओं को सहयता प्रदान कराना है। 8वीं से 12वीं की छात्राओं के साथ-साथ हम अपने अभियान के तहत समाजसेविकाओं को भी ये साइकिल देंगे। वही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं की स्कूल टीचरों ने जरूरत मंदों की पहचान की है।
1641295509 eb9aaa51cccb38500b8c2d3f140d7c0b
वही बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लीड पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे और मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर मुख्य संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। जबकि सोनू सूद चंदबरदाई का अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो शिव आचार्य की फिल्म कोरताला में भी नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।