सोनू सूद बने दर्जी, बोले- यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है। - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनू सूद बने दर्जी, बोले- यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है।

सोनू सूद ने शेयर किया एक मजेदार वीडियो, जिसमें तेजी से सिलाई करते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पैर वाली सिलाई मशीन से कपड़ों की शानदार सिलाई करते दिख रहे हैं। सोनू सूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
1610790964 75995935
सोनू सूद ने इस वीडियो के साथ काफी मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में- Sonu sood tailoring shop लिखा है। इसी के साथ उन्होंने लिखा है- यहां फ्री में सिलाई की जाती है। पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी कोई गारंटी नहीं।’

याद दिला दें कि सोनू सूद को कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों और कामगारों की खूब जमकर मदद की और घर से दूर बाहर फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया। सोनू सूद को उनके इस काम के लिए खूब जमकर सराहना मिली है।

कोरोना संकट के दौरान सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की खूब मदद की। भले ही फिल्मों में वह खलनायक के किरदार में ज्यादा दिखे हों। लेकिन असल जिंदगी में वो हीरो से कम नहीं। अब भी वह जरूरतमंदों की मदद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।